UPI on credit card: ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रूपे क्रेडिट कार्ड को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया. क्रेडिट कार्ड की दुनिया में इससे क्रांति आ जाने की उम्मीद है. वर्तमान में UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड और अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं. रिजर्व बैंक के ऐलान के बाद रूपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक किया जा सकेगा. शुरू में तीन बैंकों को इसकी सुविधा दी गई है जो पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक हैं. रिजर्व बैंक ने तीन बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने का ऐलान किया है. ये बैंक पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक हैं.
इससे कस्टमर और मर्चेंट दोनों का फायदा
UPI डेवलप करने वाली NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि इससे कस्टमर और मर्चेंट, दोनों को फायदा होगा. कस्टमर्स के लिए अवसर के नए द्वार खुले और मर्चेंट को ज्यादा कंजप्शन का फायदा मिलेगा. रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने से क्रेडिट इकोसिस्टम का दायरा काफी बढ़ जाएगा. एनपीसीआई ने कहा कि रूपे क्रेडिट कार्ड को वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस से लिंक किया जाएगा जो सेफ और सिक्यॉर पेमेंट ट्रांजैक्शन को पूरा करता है.
क्या है UPI Lite?
रूपे क्रेडिट कार्ड के अलावा UPILite को भी लॉन्च किया गया है. यह कम वैल्यु के ट्रांजैक्शन के लिए होगा जो ऑन-डिवाइस वॉलेट की मदद से काम करेगा. इसके अलावा भारत बिल पेमेंट सिस्टम के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजैक्शन की भी सुविधा शुरू की गई है. माना जा रहा है कि रूपे क्रेडिट कार्ड और यूपीआई लाइट की मदद से पेमेंट इकोसिस्टम में क्रांति आ जाएगी.
200 रुपए तक पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
UPI Lite की मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं. इसकी मदद से 200 रुपए तक की राशि ट्रांसफर की जा सकती है जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. यूपीआई के जरिए रूपे क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट संभव है. क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम की मदद से विदेश में रहते हुए भारत में बिल का भुगतान किया जा सकेगा.