सिलेंडर खाली होने से पहले भीगा कपड़ा बता देगा कि कितनी गैस बची है, जानिए ये आसान ट्रिक

LPG Checking Trick: घरों में एलपीजी गैस सिलेंडर खाली होना सामान्य बात है। लेकिन लोगों की मुश्किलें उस वक्त ज्यादा बढ़ जाती है जब खाना बनाते वक्त अचनाक बीच में ही गैस खत्म हो जाए। ये परेशानी तब और बढ़ जाती है जब रात का खाना बन रहा होता है।घर खाना बनाने की तैयारी हो और अचानक गैस खत्म हो जाए तो दिमाग घूम जाता है। खासतौर पर यदि रात में डिनर बनाते वक्त ऐसा हो और दूसरा सिलेंडर भी ना हो तो।

सबसे आसान और सटीक ट्रिक

यदि आपके पास डबल सिलेंडर है और एक बैकअप में है तब तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर आपके पास जब सिंगल सिलेंडर हो तो ही मुश्किल और बढ़ जाती है। ये परेशानी किसी एक घर की नहीं बल्कि सिंगल कनेक्शन वाले उन सभी घरों की है जहां सिलेंडर को उठाकर या गैस के जलते फ्लेम को देखकर उसके खत्म होने का अनुमान लगाया जाता है।ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे सिलेंडर के खाली होने से पहले ही ये सिग्नल आप जाकर चौकन्ना हो सकते हैं। लोगों का मानना है कि सिलेंडर को उठाकर इसके भार का अनुमान लगाया जा सकता है। पर कई बार ये ट्रिक गलत साबित हो जाता है या सही अनुमान नहीं लग पाता है। इसके लिए हम बता रहे हैं सबसे आसान और सटीक ट्रिक।

  • सबसे पहले आप भीगा हुआ कपड़ा लेकर सिलेंडर को ढ़क दें।
  • कपड़ा हटाकर ध्यान से देखेंगे तो जो भाग खाली होगा वहां पानी तेजी से सूख जाएगा।
  • आप तुरंत एक चॉक से एक निशान बना लें क्योंकि जितने हिस्से में गैस होगी उस हिस्से में पानी थोड़ी देर से सूखेगा।

सिलेंडर में बची है कितनी गैस? हिलाकर नहीं ऐसे जानें | How To Check How Much  Gas Left In Your LPG Cylinder, Know The Correct Way Here - Hindi Oneindia

ऐसा इसलिए होता है कि सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होता है वो गर्म रहता है और जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा पहले के मुकाबले ठंडा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here