दस दिन फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी, त्योहार के सीजन में भी 58 ट्रेनें रद्द यहाँ देखे लिस्ट

अकोला – पिछले तीन महीने से ट्रेनों का शेड्यूल पटरी पर नहीं आया है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्वी और मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत तीसरी लाइन और इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 30 अगस्त से 5 सितंबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को नौ सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

खास बात यह है कि 30 अगस्त से 5 सितंबर के बीच विदर्भ और महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से चलेगी । है त्योहारी अवधि के दौरान कुल 58 ट्रेनें रद्द की गई हैं और यात्रियों को दस दिन और पीड़ा झेलनी पड़ेगी. राजनांदगांव से बोरतालव तक दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत तीसरी लाइन का काम पूरा हो गया है. आगे का काम बाकी है। कचेवानी से तुमसर रोड और कचेवानी रेलवे स्टेशन की तीसरी लाइन और इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इसलिए, 22 नियमित और 36 साप्ताहिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को रद्द किया

30 से 5 सितंबर तक रद्द की गई ट्रेनों में दुर्ग-गोंदिया स्पेशल और गोंदिया दुर्ग रायपुर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी, गोंदिया-इतवारी मेमू रायपुर इतवारी स्पेशल, इतवारी-रायपुर, कोरबा-इतवारी, इतवारी-बिलासपुर, इंटरसिटी, टाटानगर, शालीमार एक्सप्रेस शामिल हैं.

अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस हावड़ा मेल, मुंबई मेल, हावड़ा-अहमदाबाद, अहमदाबाद हावड़ा, आजाद हिंद एक्सप्रेस, एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस, सिकंदराबाद रायपुर-सिकंदराबाद, बिलासपुर भगत की कोठी, रीवा इतवारी, पुरी-गांधीधाम, गांधीधाम-पुरी पोरबंदर ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को आठ-दस दिन फिर परेशानी उठानी पड़ेगी। छत्तीसगढ़ में रायपुर-झारसुगड़ा सेक्शन के विद्युतीकरण के लिए जहां पहले से ही 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 34 ट्रेनें 10 दिनों के लिए रद्द की गई थीं, वहीं अब 30 सितंबर से 5 सितंबर तक 58 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

भुसावल सेक्शन से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द

भुसावल गणेशोत्सव शुरू होते ही भुसावल क्षेत्र से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे के नागपुर सेक्शन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 30 अगस्त से 6 सितंबर तक 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रेल विभाग ने यह फैसला त्योहारी सीजन के दौरान लिया है और इसका असर यात्रियों पर पड़ेगा. 30 अगस्त से 4 सितंबर – 18029 और 30 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, 12809 और 10 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल, 12833 और 34 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 12129 और 130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 12101 और 102 एलटीटी शालीमार धनेश्वरी तक रद्द ट्रेनें एक्सप्रेस 4 और 5 सितंबर, 22846 हटिया पुणे एक्सप्रेस (2 सितंबर), 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस (4 सितंबर), 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (2 और 3 सितंबर), 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस ( सितंबर 4 और 5)12905 पोरबंदर-शालिमार एक्स्प्रेस (31 ऑगस्ट आणि 1 सप्टेंबर), 20822 संत्रागाची-पुणे हमसफर एक्स्प्रेस, 22893 साईनगर शिर्डी- हावडा एक्स्प्रेस (3 सप्टेंबर), 20821 पुणे- संत्रागाची हमसफर एक्स्प्रेस (5 सप्टेंबर), 22894 हावडा साईनगर शिर्डी एक्स्प्रेस (1 सप्टेंबर), 22905 ओखा-शालिमार एक्स्प्रेस (4 सप्टेंबर), 22904 शालिमार- ओखा एक्स्प्रेस (6 सप्टेंबर), 18109 व 110 टाटानगर-इतवारी एक्स्प्रेस (30 ऑगस्ट ते 6 सप्टेंबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here