Indian Railway News: मध्य रेलवे ने बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में 103 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है।रेलवे से हर साल करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं। उन यात्रियों में ऐसे भी यात्री होते हैं जो बिना टिकट लिए यात्रा करना पसंद करते हैं। ऐसे यात्रियों पर मध्य रेलवे की ओर से इस वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में बड़ी कार्रवाही की है और बड़ी मात्रा में उनसे जुर्माना वसूल किया गया है।
15 लाख लोगों को पकड़ा
मध्य रेलवे की ओर से बताया गया कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में करीब 15 लाख ट्रेन में सफर कर रहे बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है और उनसे करीब 103 करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला गया है। रेलवे ने बताया कि पिछले साल की तुलना में बेटिकट यात्रियों से 227 फीसदी अधिक जुर्माना वसूला गया है। पिछले साल रेलवे की ओर से बेटिकट यात्रा करने वालों से कुल 32 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया था।रेलवे की ओर से बताया गया कि इस साल की पहली तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बेटिकट यात्रियों की संख्या में 196 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल यह संख्या 5.04 लाख थी, जो इस साल बढ़कर 15 लाख तक पहुंच गई है।
रेलवे की ओर से समय-समय पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा जाता है। इसके लिए विशेष अभियान रेलवे की ओर से लगातार चलाए जाते हैं। इसी के साथ रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि आपका सम्मान आपके द्वारा चुराए गए हुए पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण है कृपया टिकट लेकर ही यात्रा करें।पटना में भी पकड़े बेटिकट यात्री बीते शुक्रवार (8 जुलाई, 2022) को पटना- गया रेलखंड में रेलवे मजिस्ट्रेट अनुराग मिश्रा ने कार्रवाही करते हुए 831 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। इस बारे में रेलवे मजिस्ट्रेट की ओर से बताया गया कि बगैर टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग आम लोगों को काफी परेशान करते हैं, इससे उन्हें असुविधा भी होती है।
यात्रियों की शिकायतों का समाधान करते हुए रेलवे की ओर से टिकट जान का अभियान चलाया गया है। इस कार्रवाई में ट्रेन की महिला बोगियों में बैठे हुए 15 पुरुष यात्रियों को भी पकड़ा गया है। इसके साथ-साथ जुर्माना ना देने वाले बात लोगों को न्यायालय में भी प्रस्तुत किया गया है।