CM एकनाथ शिंदे ने राहत अभियान तेज करने का दिया निर्देश-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले 48 घंटों में भारी बारिश के बाद हिंगोली के जिला कलेक्टर से बात की। शिंदे ने कलेक्टर को लोगों को बाहर बाढ़ से निकालने और राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द बचाने के लिए एनडीआरएफ के दस्ते भेजने के भी निर्देश दिए।
मराठवाड़ा क्षेत्र के तहत आने वाले हिंगोली जिले के पड़ोस में स्थित नांदेड़ जिले में आसना नदी के निचले इलाके में बसे हडगांव गांव के के लोगों समेत कम से कम 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट-
वहीं, भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश में वृद्धि का पूर्वानुमान लगाया है।प्रशासन ने आज कोंकण क्षेत्र में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर चिपलून के पास परशुराम घाट (Parshuram Ghat) को भूस्खलन की आशंका के चलते बंद कर दिया। जबकि रत्नागिरी जिले में जगबूडी (Jagbudi) और कोडवाली (Kodwali) नदियां चेतावनी के स्तर से ऊपर बह रही हैं और जिला अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।