आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वो खुशखबरी आ ही गई जिसका उन्हें इंतजार था. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब सीधे 38% परसेंट हो जाएगा. इस बढ़ोतरी का फायदा उन्हें सैलरी में बंपर इजाफे के रूप में दिखेगा. आइए जानते हैं कितनी बढ़ेगी सैलरी.
फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता!
लगातार बढ़ती महंगाई (Inflation) के बीच कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance Hike) को जुलाई में बढ़ाया जा सकता है. मार्च में आए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) से यह तय हो गया है कि जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ सकता है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
गौरतल है कि जनवरी और फरवरी 2022 के AICP Index में गिरावट हुई थी. जनवरी में जहां AICP इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था, जबकि मार्च में ये 1 अंक बढ़कर 126 पर पहुंच गया. अभी अप्रैल-मई और जून के नंबर्स आने बाकी हैं. यदि यह आंकड़ा 126 से ऊपर जाता है तो सरकार डीए में 4% की बढ़ोतरी कर सकती है.
कितनी हो बढ़ेगी सैलरी?
अगर सरकार 4% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 38% हो जाएगा. अब यहां देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2,276 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2,276X12= 27,312 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 720 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8,640 रुपये