अकोला- एक नाबालिग छात्रा ने 22 मई रविवार को चौधरी कोचिंग क्लास के संचालक वसीम चौधरी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मोबाइल फोन पर अश्लील बातचीत करने और अपने कमरे में बुलाकर अश्लील बर्ताव करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने वसीम चौधरी को पोस्को समेत विनय भंग और विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया था। आज वसीम को मा. न्यायालय में हाजिर किया गया जहा उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में रखने का मा. न्यायालय द्वारा आदेश दिया गये
इस अश्लील मास्तर के खीलाफ़ पुलिस विभाग कड़ाई से जाँच कर रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ बड़े खुलासे जल्द हो सकते है, अकोला के पालक गण सावधान हो जाये और समज ले की वे बड़े बड़े विज्ञापन देखकर उनके बच्चो को कहा भेज रहे थे. और अकोला के नागरिक भी अब पीड़ित बच्ची के समर्थन में सोशल मिडिया पर खुल के सामने आ रहे है और इस कोचिंग क्लास को आजीवन सिल करने की मांग कर रहे है. अब देखना होगा की गृह मंत्री इस पुरे प्रकरण में क्या भूमिका लेते है. सूत्रों से प्राप्त जानकरी अनुसार अकोला जिलाधिकारी और सभी अधिकारी जिनके वसीम ने बड़े बड़े पोस्टर खुद के कोचिंग के बाहर लगाये है उन्हें भी अब शर्म आ रही है.
अकोला के जनप्रतिनिधि इस पुरे प्रकरण का तीव्र निषेध व्यक्त कर वसीम को कड़ी से कड़ी सजा मिले एसी मांग कर रहे है,
वसीम चौधरी को सख्त से सख्त सजा हो – विश्व हिन्दू परिषद
अकोला विश्व हिन्दू परिषद द्वारा अकोला जिलाधिकारी को एक निवेदन दिया गया जिसमे पोस्को एक्ट के अपराधी वसीम चौधरी को कठोर शिक्षा दी जाये, उसकी कोचिंग सेंटर की मान्यता पर्मेनेट रद्द की जाये और उस कोचिंग सेंटर की पूरी अवैध इमरत गिराई जाये यह कहा गया इस अवसर पर सूरज जी भगेवार, प्रकश जी घोगलिया, प्रताप जी विरवानी,डॉ प्रवीण जी चव्हाण, हरिओम जी पाण्डे सहित विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे