अकोला : घर बनाने का सपना देख रहे लोगों पर भी महंगाई की मार पड़ी है। सीमेंट व सरिया के दाम बढऩे से घर बनाना महंगा हो चुका है। एक महीने में सरिया दो हजार रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोत्तरी के साथ टोप पर है। वहीं ग्रेनाइट पत्थर व मार्बल के दामों में भी 15 से 20 प्रतिशत उछाल आया है।
कारोबारी विजेंद्र ने बताया कि कंपनियों ने लागत महंगे होने का हवाला देकर सभी सामान में रेट बढ़ा दिए हैं। बाथरूम में लगने वाली सीट में 150 रुपये, सीमेंट में 50 रुपये, सरिया में 2000 रुपये, जेआई पाइप में 350, कील में 25 रुपये व तार में 25 रुपये बढ़ चुके हैं।