महंगाई का लगेगा एक और झटका, घर बनाना होगा महंगा, सीमेंट की कीमतों में बढ़त की तैयारी

नागपुर- बढ़ती महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट (Cement) कंपनियां कीमतों में एक और बढ़ोतरी करने जा रही है, क्रिसिल (Crisil) की एक रिपोर्ट के अनुसार ईंधन (Fuel price) की बढ़ती कीमतों की वजह से लागत में उछाल का असर कम करने के लिये सीमेंट कंपनियां कीमतों में बढ़त की तैयारी कर रही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां प्रति बैग 50 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती हैं. पिछले 12 महीनों में कंपनियां सीमेंट बैग में 390 रुपये की बढ़त कर चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रूस यूक्रेन संकट और ऑस्ट्रेलिया की खदानों से उत्पादन पर असर से कच्चे माल की सप्लाई पर काफी असर पड़ा है जिससे लागत में उछाल आया है.

महंगे ईंधन से बढ़ी लागत

क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने कीमतों में बढ़त की शुरूआत देश के कुछ हिस्सों में अप्रैल से शुरू कर दी है और आने वाले समय में देश के कीमतों में बढ़त लागू हो जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक कीमतों में बढ़त के लिये मुख्य रूप से रूस यूक्रेन संकट की वजह से सप्लाई पर पड़ने वाला असर है. रिलीज के मुताबिक मार्च के महीने में पेट कोक की ग्लोबल कीमतें पिछले तिमाही के मुकाबले 43 प्रतिशत बढ़ी हैं कीमतें दिसंबर से फरवरी के बीच गिरावट दर्ज हुई थी, हालांकि रूस यूक्रेन सकंट के साथ कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. वहीं कच्चे तेल में पिछले साल के मुकाबले 79 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है. जिससे ईंधन की घरेलू कीमतों में उछाल रहा है और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ी है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में सीमेंट का आधा हिस्सा सड़क मार्ग से ही एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है, जिससे लागत पर दबाव बन गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here