अकोला– जीएमसी प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से कोरोना संक्रमण की 99 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमे कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। वही गुरुवार को हुए रैपिड टेस्ट में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। इस बीच इलाज करा रहे तीनों मरीजों को छुट्टी दे दी गई।
इसलिए दो साल बाद जिले को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है। मार्च 2020 में कोरोना की पहली लहर आई थी। जिस के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। करीब 2 साल की अवधि में कोरोना की जिले में तीन लहरें आईं। अब जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है, तो लोगों को राहत मिली है।
एसी रही जिले में कोरोना की स्थिति अभी तक कुल पॉझिटीव्ह रिपोर्ट – 65179 (49169 +15038 + 972), मृत्यु-1165, डिस्चार्ज -64014, ॲक्टीव पॉझिटीव्ह- 00
इस महामारी में अकोला के स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग ,जिला प्रशासन, मनपा और विशेष कर पत्रकारों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया इन सभी का अकोला के नागरिको की और से हम आभार व्यक्त करते है.