मुंबई: राज्य सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य में अब किराना स्टोर और सुपरमार्केट में शराब उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. सुपरमार्केट और किराना दुकान कम से कम एक हजार वर्ग फुट से अधिक होनी चाहिए. शराब की बिक्री के लिए अब वहां स्टॉल लगाया जा सकेगा। यह दस साल पहले का प्रस्ताव है। इसलिए आज फैसला लिया गया। यह फैसला किसानों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है यह फैसला किसानों के हित में है एसा राकांपा नेता मलिक ने कहा.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमे कई निर्णय लिए गये इसमें ये फैसला भी लिया गया. उसके बाद एनसीपी नेता ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी महाराष्ट्र में कई वाइनरी हैं। इसलिए अब सरकार ने नई नीति पर फैसला किया है।