सिर्फ 6 दिने में 1 लाख से  2.47 लाख हुए नये केस वही महाराष्ट्र में कोरोना ने मचाया कोहराम, बुधवार का आंकड़ा 46 हजार के पार

तीसरी लहर में पहली बार 2.47 लाख नए केस, 24 घंटे में 27% मामले बढ़े

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे के कोरोना अपडेट की बात करें तो भारत में 2 लाख 47 हजार 417 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. 84,825 लोग ठीक हुए जबकि 379 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में कोरोना के नए मामलों में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 5,488 पहुंच गया है.

देश के एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की बात करें तो इस संख्या में 1 लाख 61 हजार 721 की बढ़ोतरी दर्ज हुई. फिलहाल देश में 11.17 लाख एक्टिव केस हैं. तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 11 लाख के पार पहुंचा है.

दो दिनों की स्थिरता के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Corona cases in maharashtra)ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को महाराष्ट्र में 46 हजार 723 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में राज्य में कोरोना से 32 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में 28 हजार 41 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं. राज्य में मंगलवार को 34 हजार 424 केस सामने आए थे. इसके मुकाबले 12 हजार केस बढ़ गए हैं. राज्य में ओमिक्रॉन (Maharashtra Omicron Updates) ने भी एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 86 नए केस सामने आए

डेली पॉजिटिविटी रेट 13.11%

इससे पहले मंगलवार को 1.93 लाख लोग संक्रमित मिले थे. देश में अब तक कुल 3.63 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.47 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं.अब तक 4,85,036 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश की कोरोना संक्रमण दर अब 13.11 पहुंच चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here