मौसम अलर्ट.. महाराष्ट्र के इन जिलो के लोग हो जाये सावधान ! आने वाली इस तारीख को पड़ने वाली है बेमौसम बरसात

महाराष्ट्र में दिसंबर की शुरुआत बेमौसम बरसात से हुई, अंत भी होगा बादलों की गड़गड़ाहट से और बिजलियों की कड़कड़ाहट से

मुंबई/अकोला/नागपुर- भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुंबई प्रादेशिक केंद्र ने महाराष्ट्र में 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक बरसात होने की आशंका जताई है. रविवार (26 दिसंबर) से उत्तर पश्चिम भारत और 27 दिसंबर से मध्य भारत में ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (WD) का असर दिखाई दे सकता है. इस वजह से महाराष्ट्र में 28-29 दिसंबर को कुछ जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बरसात होने की अनुमान है. कुछ अन्य जिलों में बूंदा-बांदी हो सकती है.

इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी 26 से 29 दिसंबर के दरम्यान हल्की बारिश होने का अनुमान है. इसी तरह राजस्थान में 27-28 दिसंबर और यूपी के कुछ हिस्सों में 27-29 दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान है. 28 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और यूपी में बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट और बिजलियों की कड़कड़ाहट भी सुनाई देंगी. इसके अलावा  मध्य प्रदेश और ओड़िशा में भी 27 से 29 दिसंबर के दरम्यान हल्की बारिश होगी. छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में 28-29 दिसंबर को बारिश होगी. बादलों की गड़गड़ाहट और बिजलियों की कड़कड़ाहट के साथ पश्चिमी मध्यप्रदेश में 28 तारीख को बारिश होगी, पूर्वी मध्य प्रदेश में 28-29 दिसंबर को और छत्तीसगढ़ में 29 दिसंबर को बरसात होगी.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ट्ववीट कर दी जानकारी

महाराष्ट्र में कहां-कहां होगी बरसात

राज्य में 28 दिसंबर को औरंगाबाद, जालना, जलगांव, परभणी, हिंगोली, यवतमाल, वर्धा, अमरावती, नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिले के कई ठिकानों पर बरसात हो सकती है. बिजलियों की कडकड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा है. इससे एक दिन पहले यानी 27 दिसंबर को विदर्भ के कुछ ठिकानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

29 दिसंबर को विदर्भ और मराठवाडा में बरसात होने का अनुमान

महाराष्ट्र में भी खास तौर से विदर्भ और मराठवाडा में 29 दिसंबर को बरसात होने का अनुमान है. विदर्भ में नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, यवतमाल, नांदेड़, हिंगोली, परभणी और जालना जिले में बरसात हो सकती है.

 

महाराष्ट्र के इन इलाकों में ठंड का ज़ोर बढ़ा

पिछले कुछ दिनों से नांदेड़ जिले में ठंड का जोर बढ़ गया है. रात को तापमान तेजी से नीचे गिर जाता है. सुबह के समय कड़ाके की ठंड महसूस होती है. ठंड का बढ़ना रबी की फसलों के लिए बेहतर समझा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here