लंडन- कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिस रफ्तार से केस मिल रहे हैं, उससे चिंता भी बढ़ती जा रही हैं. कोविड-19 (Covid-19) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) भारत में अब तक अनेक राज्यों में फैल चुका है, इसके देश में 97 केस सामने आ चुके हैं. वहीं विदेश की बात करें तो बीते दिन यानी गुरुवार को ब्रिटेन में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यूके में एक दिन में 88376 नए केस मिले हैं. जबकि कोरोना संक्रमण ने एक दिन में 146 लोगों की जान ले ली. यानी खतरा तेजी से बढ़ रहा है.
ब्रिटन में ओमिक्रॉन की महालहर आ गई है. यहां गुरुवार को 883746 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. ये आंकड़ा बुधवार के मिले संक्रमितों की तुलना में 10 हजार अधिक है. मतलब ब्रिटेन में बुधवार को करीब 78 हजार केस मिले थे. बता दें कि यूके में इसी साल जनवरी में करीब 68 हजार केस सामने आए थे. वहां ओमिक्रॉन के मामले 12 हजार के करीब पहुंच गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी चेतावनी
विदेश में अब हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिका में भी संक्रमितों की संख्या रोजाना दोगुनी हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट अमेरिका में और अधिक तेजी से फैलने वाला है. जरूरी है कि इससे सावधानी बरती जाए.