दिव्य हिन्दी अकोला – बुलढाणा- वाशिम विधान परिषद चुनाव में प्रतिनिधि चुनने के लिए शुक्रवार 10 दिसम्बर को मतदान हुआ था और उन मतों की गिनती आज दी 14 नवबर को हुई जिसमे भाजपा के वशंत खंडेलवाल जी 443 वोटो लेकर विजयी हुए, वही शिवसेना के गोपीकिशन बाजोरिया जी को 334 वोट मिले वही 31 मत अवैध हुए
कई साल के अंतराल के बाद पहली बार अत्यंत संघर्षपूर्ण भिड़ंत का नजारा देखा गया जिसमे खंडेलवाल जि का नियोजन सफल रहा । किंतु लंबे अंतराल के बाद चुनाव में पहली बार 14 सदस्यों ने इस चुनाव में हिस्सा भी नहीं लिया था। जबकि अन्य चुनाव में एक या दो मतदाता ही निजी कारणों या स्वास्थ्य ठीक न होने से मतदान नहीं कर पाते थे। 14 लोगों की अनुपस्थिति रही जिस वजह से 822 की जगह 808 सदस्यों ने ही मतदान किया था.
नागपुर में हुए विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले ३६२ मत लेकर विजयी हुए नागपुर में महाविकास अधाड़ी की अनेक मत फूटे जिसकी वजह से १८६ मतों से उनका विजय हुआ