अकोला- भारतीय मौसम विभाग मुंबई से प्राप्त संदेश के अनुसार। 2 दिसंबर तक विदर्भ के कुछ जिलों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जिले के किसान कृषि उपज के नुकसान से बचने के लिए अपनी उपज को सुरक्षित स्थान पर रखले। यह सुनिश्चित करने के लिए भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि यदि माल बाजार समिति में बिक्री के लिए लाया जाता है तो माल क्षतिग्रस्त नहीं हो कोई नुकशान ना हो । और बारिश पड़ने पर अपने आप को बिजली और ओलों से बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर शरण लें। एसा इशारा सुचना जिल्हाधिकारी निमा अरोरा जी ने दी है .