अकोला – दक्षिण मध्य रेल्वे ने तिरुपती से अकोला के लिए विशेष रेल गाडी आरंभ की है, इस रेल गाडी को जबरदस्त प्रतिसाद मिल रहा है। जिसे देखते हुए उक्त ट्रेन को 19 नवंबर से लेकर 2 जनवरी तक चलाऐ जाने की घोषणा की गई है। दमरे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तिरुपती से अकोला तक वाली विशेष रेल गाडी क्रमांक 07605 यह 19 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक हर शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे तिरुपती से चलकर काचीगुडा, नांदेड, हिंगोली होकर हर शनिवार की दोपहर 12.15 बजे अकोला पहुंचेगी।
वापसी में अकोला से तिरुपती तक चलने वाली विशेष रेल गाडी क्रमांक 07606 यह 21 नवंबर से लेकर 2 जनवरी के बीच हर रविवार की सुबह 8.20 बजे अकोला से चलकर हिंगोली, नांदेड, हैदराबाद होकर हर सोमवार की सुबह 6.25 बजे तिरुपती पहुंचेगी। यह रेल गाडी पुरी तरह से आरक्षित होगी। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से आवाहन किया गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही है। ट्रेन की सभी बोगियां आरक्षित श्रेणी की है इसलिए आरक्षण कर अपनी सीट बुक कराए। यात्रा के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन भी करें।