7 साल में 177 सांसदों-विधायकों ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी

 Top 10 Congress Leaders Who Left To Join BJP And TMC Party

नई दिल्ली- सत्ता जब भी आती है तो अपने साथ बहुत कुछ लाती है। जैसे पावर, पैसा और नेता भी, लेकिन जब ये जाती है तो अपने साथ ये सब कुछ ले भी जाती है। ऐसे मौके कम ही आते हैं जब सत्ता से बाहर गए दल में कोई आता है। कांग्रेस के साथ मंगलवार को कुछ ऐसा ही हुआ। जब कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल हो गए।

हालांकि बुधवार आते-आते कांग्रेस में फिर से बिखराव की खबरें सामने आ गईं। दोपहर में कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ रहे नेताओं की बात करते हुए पार्टी लीडरशिप पर सवाल उठाए। शाम होते-होते नाराज चल रहे अमरिंदर सिंह गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंच गए। कहा जा रहा है कि अमरिंदर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

2014 में कांग्रेस सत्ता से बाहर गई और देश में मोदी सरकार आई। पिछले 7 साल में कई बड़े कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। वहीं, कुछ नेता पार्टी में आए भी हैं। हाल ही में आए एडीआर के सर्वे के मुताबिक 2014 से 2021 के दौरान कुल 222 उम्मीदवार कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हुए हैं। 177 सांसदों और विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here