मुंबई- महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट (MSBSHSE Maharashtra Board 10th Result) mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 26 मार्च तक किया गया था।
करीब 15 लाख स्टूडेंट्स ने इसमें हिस्सा लिया था। परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी। पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक हुई थी। पिछले साल, महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2 जून, 2023 को जारी किया गया था। कक्षा 10वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 93.83 दर्ज किया गया था। महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15,29,096 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें 14,34,893 छात्र पास हुए थे। डिवीजन वाइज रिजल्टों के मामले में कोंकण ने 98.11 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा था।
इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं परिणाम
उपरोक्त वेबसाइट्स के अलावा रिजल्ट sscresult.mkcl.org , sscresult.mahahsscboard.in , results.digilocker.gov.in भी चेक किया जा सकेगा। आज सभी डिवीजनों पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के लिए महाराष्ट्र एसएससी परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे।
महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 21 मई को घोषित किया था। इस वर्ष 12वीं में 93.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44 फीसदी रहा जबकि लड़कों क पास प्रतिशत 91.60 फीसदी रहा। कोंकण रीजन 97.91 प्रतिशत रिजल्ट के साथ एक बार फिर अव्वल रहा। वहीं मुंबई रीजन के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.95 फीसदी रहा, जो महाराष्ट्र बोर्ड के सभी डिविजन में सबसे कम है। महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 1.9 लाख से अधिक छात्रों की डिस्टिंक्शन आई है।
टॉप पर कोंकण डिविजन रहा
आंकड़ों की बात करें तो इस साल महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए 1560154 छात्रों ने पंजीकरण करवाया था, जिसमें 1549326 ने परीक्षा दी. वहीं 14 लाख 84 हजार 441 बच्चों ने महाराष्ट्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. हर साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र 10वीं की परीक्षा में टॉप पर कोंकण डिविजन रहा है. इस साल कोंकण डिवीजन से 26836 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें 26780 ने परीक्षा दी और 26517 परीक्षा में उत्तीर्ण रहें. यहां कुल 99.01 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास की है, वहीं नागपुर डिवीजन का रिजल्ट खराब रहा है. नागपुर को 94.73 प्रतिशत के साथ सबसे कम रेटिंग दी गई है.
5.58 लाख छात्रों को 75% से अधिक अंक
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं की परीक्षा लगभग 15 लाख बच्चों ने दी है. इस साल के पास प्रतिशत में पिछले साल के पास प्रतिशत से 1.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बता दें कि इस साल 558021 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. वहीं कुल 23288 स्कूलों में से 9382 का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है. महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के कुल 72 विषयों में से 18 विषयों में छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं.