अकोला –केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है.अमित शाह ने आज अकोला शहर में जनसभा को संबोधित किया। ये छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती है, प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. 400 पार का आंकड़ा छूना चाहते हैं अनुप धोत्रे ने कहा कि अनुप धोत्रे जीतना चाहते हैं, इस बार उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधा है. महायुति उम्मीदवार अनूप धोत्रे के प्रचार के लिए अकोला में अमित शाह की जनसभा हुई.
अमित शाह ने कहा, सबसे पहले मैं छत्रपति शिवाजी महाराज, संत सेवालाल महाराज, महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले, गजानन महाराज को अकोल्या की धरती पर अभिनंदन करता हूं. आज तो हनुमत जयंती है। कुछ दिन पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया था. इंदी अघाड़ी ने अब तक राम मंदिर नहीं बनने दिया है. पांच साल में मोदी ने केस जीता, भूमिपूजन किया और राम मंदिर का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया। समग्र देश का विकास करना, विकसित भारत बनाना, यही संकल्प है इस कावड़ यात्रा का। कांग्रेस वाले देश को दुनिया में 11वें नंबर का अर्थतंत्र बनाकर छोड़ गए थे। मोदी जी भारत को पांचवें नंबर पर लाए, अब आप उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, पांचवें नंबर से तीसरे नंबर पर लाने का काम हमारे मोदी जी करेंगे।
अकोला की कावड महोत्सव देश में प्रसिद्ध
पूर्णा नदी का पानी लेकर सभी महादेव पर चढ़ाने जाते हैं। उसी तरह मोदी जी भी विकास की कावड़ यात्रा लेकर पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण चारों दिशाओं में निकले हुए हैं। अकोला की कावड़ यात्रा पूरे देश में प्रसिद्ध है। आज हनुमान जयंती है और अभी थोड़े समय पहले ही मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर के उनका भव्य मंदिर बनाया है। INDI अलायंस वाले कहते हैं कि राम मंदिर नहीं बनना चाहिए था।
आजादी के बाद 70 साल तक कांग्रेस और इनके चट्टे-बट्टों ने राम मंदिर को अटका कर रखा, भटका कर और लटका कर रखा। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, उन्होंने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर के जय श्रीराम कर दिया।
अनूप धोत्रे के प्रचार के लिए अमित शाह की बैठक
अमित शाह ने बीजेपी उम्मीदवार अनूप धोत्रे के लिए प्रचार करने के लिए अकोला में एक सार्वजनिक बैठक की. अकोला क्रिकेट क्लब मैदान पर एक सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई . 21 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ की सभा रद्द होने के बाद बीजेपी अकोला में अमित शाह को उतारकर चुनावी मैदान में उतरने की कोशिश कर रही है. अमित शाहा के साथ प्रत्याशी अनुप धोत्रे, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले, सांसद भावना गवली, विधायक अमोल मिटकरी, संभाग के कई भाजपा विधायक समेत महागठबंधन के सभी पार्टी नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.