महाराष्ट्र में दूसरी कक्षा तक के स्कूल सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे

मुंबई- राज्यपाल रमेश बैस ने कुछ दिनों पहले छोटे बच्चों की नींद पूरी हो इसके लिए स्कूल के समय में बदलाव पर विचार करने की बात कही थी। अब शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि बालवाड़ी से लेकर दूसरी कक्षा तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद शुरू हों, इसको लेकर शिक्षा विभाग ने मनोचिकित्सकों और बच्चों के डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई है।

यह कमेटी इस बात का अध्ययन करेगी कि क्या वाकई में छोटे बच्चों को पूरी नींद मिल पा रही है या नहीं। सोमवार को शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने ‘सुयोग’ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल रमेश बैस के अलावा दूसरों लोगों ने भी छोटे बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव की मांग की थी। जिसके बाद सरकार ने इसे लेकर एक कमेटी का गठन किया है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राज्यपाल रमेश बैस ने छोटे बच्चों के स्कूल जाने के लिए जल्दी उठने को लेकर चिंता जाहिर की थी। बैस ने कहा था कि आजकल छोटे बच्चे देर रात तक जागते रहते हैं इसलिए उनके स्कूल के समय में बदलाव किया जाना चाहिए, जिससे उनकी नींद पूरी हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here