Monday, November 25, 2024
Home धर्म - अध्यात्म कल सर्वपितृ अमावस्या पर कराये सभी पित्रों को भोजन,इस प्रकार प्राप्त करे...

कल सर्वपितृ अमावस्या पर कराये सभी पित्रों को भोजन,इस प्रकार प्राप्त करे कृपा

नई दिल्ली-हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। इस अवधि में पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान आदि करने से उन्हें तृप्ति मिलती है। सर्वपितृ अमावस्या पर परिवार के उन मृतक परिजनों का श्राद्ध किया जाता है, जिनकी मृत्यु तिथि हम भूल चुके हों या फिर जिनकी मृत्यु अमावस्या, पूर्णिमा या चतुर्दशी तिथि को हुई हो। इसे पितरों की विदाई का समय भी माना जाता है।

सर्वपितृ अमावस्या तिथि

अमावस्या तिथि का प्रारम्भ 13 अक्टूबर को रात 09 बजकर 50 मिनट पर हो रहा है। वहीं इसका समापन 14 अक्टूबर रात 11 बजकर 24 मिनट पर होगा।

ऐसे में शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेंगे –

कुतुप मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक

रौहिण मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 30 से 01 बजकर 16 मिनट तक

अपराह्न काल – दोपहर 01 बजकर 16 मिनट से 03 बजकर 35 मिनट तक

ऐसे करें पितरों का विसर्जन

सर्व पितृ अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है। यदि ऐसा संभव न हो तो आप घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। इसके बाद तर्पण, पिंडदान करें। इस दिन 1, 3 या 5 ब्राह्मण को भोजन कराएं। लेकिन इससे पहले पंचबलि अर्थात गाय, कुत्ते, कौवे, देव और चींटी के लिए श्राद्ध का भोग निकालें।

इसके बाद ब्राह्मण को विधि पूर्वक भोजन कराएं। सर्वपितृ अमावस्‍याके भोग में खीर पूड़ी जरूर बनानी चाहिए। भोजन कराने के बाद ब्राह्मण को अपनी क्षमतानुसार दान-दक्षिणा देकर विदा करें। ऐसा करने से हमारे पितृ तृप्त होकर पितृलोक को लौटते हैं।

सर्वपितृ अमावस्‍या का उपाय

सर्वपितृ अमावस्या पर पीपल के वृक्ष का पूजन जरूर करें। क्योंकि इसमें पितरों का भी वास माना गया है। पूजन के दौरान पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा करें। आब वृक्ष के नीचे दीपक में सरसों के तेल में काले तिल मिलाकर छायादान करें। क्योंकि सर्वपितृ अमावस्‍या पर शनि अमावस्या का भी योग बन रहा है तो इस उपाय से शनि की पीड़ा कम हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?