एसएससी ने बदला भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का नियम

नई दिल्ली- कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नेगेटिव मार्किंग के नियम का नोटिस जारी किया है. एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती 2023 के लिए होने वाली परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के नियम में बदलाव किया है. नेगेटिव मार्किंग के पहले के नियम के अनुसार गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नंबर काटा जाता था. नए नियम में अब कम नंबर काटा जाएगा.

अब गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काटा जाएगा. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती 2023 के लिए पेपर देने वालों के लिए ये बड़ी खबर है. परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर इससे जुड़ा नोटिस चेक कर सकते हैं. एसएससी ने नोटिस में कहा है, “कंप्यूटर आधारित परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काटा जाएगा.” पिछला नियम में एक तिहाई नंबर काटा जाता था.

परीक्षा में तीन विषय

-जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग- 50 प्रश्नों के 50 नंबर.
-जनरल अवेयरनेस विषय- 50 प्रश्नों के 50 नंबर.
-अंग्रेजी भाषा-100 अंकों के 100 प्रश्न.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here