अकोला– अतिवृष्टि तथा लगातार बारिश की वजह से तुअर की फसल का अधिक नुकसान हुआ. इसी कारण औसत पैदावार में कमी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि तुअर की मांग बढ़ गई है तथा दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. बीते वर्ष तुअर को अधिकतम दाम 7 हजार रुपए क्विंटल मिला था.
इस बार तुअर के दाम 10 हजार के पार हो चुके हैं. फिलहाल तुअर के दाम 9 हजार 800 से लेकर 10 हजार 500 रुपए क्विंटल है. नई तुअर बाजार में आने को आठ माह बीत चुके हैं. इसी कारण तुअर के दाम और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. अकोला की कृषि उपज मंडी में बुधवार को तुअर के दाम 10 हजार 357 रुपए थे.
एक सप्ताह पहले तुअर के दाम 10 हजार के पार हो गए थे. इस बार तुअर की चमक और भी बढ़ेगी, ऐसा व्यापारी सूत्रों ने बताया. जिले में ज्यादातर कृषि उपज मंडी में तुअर खरीद हो रही है. फिर भी सबसे अधिक आवक तथा दाम अकोला कृषि उपज मंडी में मिलते हैं. इसी कारण अन्य स्थानों से भी यहां आवक हो रही है.