नई दिल्ली- गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब का उपयोग करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।यूट्यूब पर यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश किया जा रहा है। कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं तो कुछ आने वाले दिनों में देखे जा सकेंगे।
गाना गुनगुना कर होगी रिकॉर्डिंग सर्च
यूट्यूब यूजर्स के लिए ऐप पर वीडियो सर्च करना पहले से आसान होने जा रहा है। यूट्यूब यूजर्स ऑरिजनल रिकॉर्डिंग सर्च करने के लिए गा सकते हैं, इसके अलावा गुनगुना कर भी गाना खोजा जा सकता है।कंपनी AI की मदद से ऑरिजनल रिकॉर्डिंग का मैच खोजेगी। यह फीचर आने वाले दिनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश हो रहा है।
लॉक स्क्रीन पर चलेगा वीडियो
यूट्यूब पर यूजर्स के लिए लॉक स्क्रीन ऑन मोबाइल फीचर पेश किया जा रहा है। इस फीचर के साथ यूजर यूट्यूब का इस्तेमाल मोबाइल और टैबलेट पर लॉक स्क्रीन के साथ भी कर सकेगा।
दोगुना हो सकेगी प्लेबैक स्पीड
किसी वीडियो को फास्ट फॉर्वर्ड करने के लिए डबल टैप के साथ 10 सेकेंड का लीप दे सकते हैं। हालांकि, अब यूजर्स के लिए प्लेबैक स्पीड भी डबल होने जा रही है। यूजर्स के लिए डबल प्लेबैक स्पीड का यह फीचर आने वाले दिनों में देखा जा सकेगा।
वीडियो का बेस्ट मोमेंट नहीं होगा मिस
यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए बड़े प्रीव्यू थम्बनेस्ल लॉन्च कर चुका है। इस सुविधा के साथ यूजर वीडियो के किसी खास मोमेंट को वीडियो बैक कर उस पार्ट को आसानी से प्ले कर सकता है।
एक ही टैब में सारी सुविधाएं
यूट्यूब पर लाइब्रेरी टैब और अकाउंट पेज को मर्ज कर यूट्यूब टैब ऑप्शन में बदल दिया गया है। इस टैब के साथ यूजर पुराने देखे गए वीडियो, प्लेलिस्ट्स, डाउनोलड और अपने परचेस वीडियो को एक जगह पा सकता है।