Tuesday, July 23, 2024
Home खेल जगत नीरज चोपड़ा ने ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’में दिलाया भारत को पहला गोल्ड

नीरज चोपड़ा ने ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’में दिलाया भारत को पहला गोल्ड

‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’: एथलेटिक्स की वैश्विक प्रतिस्पर्धा ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ का आयोजन इंटरनेशनल एसोशिएसन ऑफ एथलेटिक्स फेडनेशंस (IAAF) द्वारा हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 27 अगस्त तक आयोजित किया गया। वर्ष 2019 तक ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप इन एथलेक्टिस’ के नाम से जानी जाती रही इस द्विवर्षीय प्रतिस्पर्धा का 19वां संस्करण हंगरी की पहली वैश्चिव स्तर की खेल प्रतिस्पर्धा रही।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के आखिरी दिन भारतीय एथलेटिक्स टीम के नीरज चोपड़ा ने ‘भाला फेक (Javelin Throw)’ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 88.17 मीटर दूर भाला फेक कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के अरशद नदीम (87.82 मीटर) को हराया। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने साथ ही 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

19वें सत्र के Medal Table में टॉप 10 देश

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पहला स्थान अमेरिकी खिलाड़ियों का रहा। मेडल तालिका में 12 स्वर्ण, 8 रजत और 9 कांस्य के साथ अमेरिका को कुल 29 पदक मिले। वहीं, दूसरे स्थान पर कनाडा रहा, जिसे कुल 6 पदक (4 स्वर्ण) मिले। तीसरे स्थान पर रहे स्पेन को कुल 5 पदक मिले (4 स्वर्ण)। इस तालिका में 18वें स्थान पर भारत के साथ-साथ बहरीन, बुर्कीना फासो, डॉमिनियन रिपब्लिक, सर्बिया और वेनेजुएला रहे।

  • रैंक 1 – अमेरिका कुल 29 पदक (12 स्वर्ण)
  • रैंक 2 – कनाडा कुल 6 पदक (4 स्वर्ण)
  • रैंक 3 – स्पेन कुल 5 पदक (4 स्वर्ण)
  • रैंक 4 – जमैका कुल 12 पदक (3 स्वर्ण)
  • रैंक 5 – केन्या कुल 10 पदक (3 स्वर्ण)
  • रैंक 6 – ईथियोपिया कुल 9 पदक (2 स्वर्ण)
  • रैंक 7 – ग्रेट ब्रिटेन कुल 10 पदक (2 स्वर्ण)
  • रैंक 8 – नीदरलैंड्स कुल 5 पदक (2 स्वर्ण)
  • रैंक 9 – नॉर्वे कुल 4 पदक (2 स्वर्ण)
  • रैंक 10 – स्वीडन कुल 3 पदक (2 स्वर्ण)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

× How can I help you?