हिंगोली- महाराष्ट्र के हिंगोली से साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को फोन पर व्हाट्सएप के जरिए शादी का कार्ड आया। देखने में ये कार्ड साधारण लग कर रहा था लेकिन जैसे ही इस पर क्लिक किया पीड़ित के खाते से करीब 2 लाख रुपए गायब हो गए।
साइबर ठगी का शिकार हुए सरकारी कर्मचारी को एक अंजान नंबर से 30 अगस्त को होने वाली एक शादी में आने का निमंत्रण मिला था। इस पर लिखा था, आपका स्वागत है। शादी में जरूर आइए। प्यार ही वो चाभी हो खुशियों के द्वार खोलती है। इसके साथ ही एक पीडीएफ फाइल भी अटैच थी।
क्लिक करते ही उड़े 1,90,000
दरअसल, ये पीडीएफ फाइल एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK)फाइल थी जिसे शादी के कार्ड के रूप में दिखाकर यूजर के फोन को हैक करने और उसका संवेदनशील डाटा चुराने के लिए जिसका इस्तेमाल किया गया। जैसे ही पीड़ित ने फाइल पर क्लिक किया, साइबर ठगों ने डाटा एक्सेस कर लिया और 1,90,000 रुपये चुरा लिए।
साइबर ठगी का केस दर्ज
हिंगोली पुलिस स्टेशन और साइबर सेल डिपार्टमेंट में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शादी के निमंत्रण का यह घोटाला पिछले साल तब सामने आया जब कई लोगों ने इसमें अपना पैसा गंवा दिया।