वॉट्सऐप न्यू फीचर : इंस्टेंट प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स की भरमार कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने दोस्तो-रिश्तेदारों को HD फॉर्मेट में वीडियोज पाएंगे. इससे पहले कंपनी ने HD फोटोस को भेजने का फीचर जारी किया था. यानी अब यूजर्स फोटो के साथ-साथ HD विडियो भी भेज सकते हैं. वर्ल्डवाइड इस नए अपग्रेट को ने रोलआउट कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे करेगा काम.
कैसे करें वॉट्सऐप पर HD वीडियो सेंड?
- जिस कॉन्टेक्ट को HD Format में वीडियो भेजना चाहते हैं, उसकी चैट विंडो ओपन करें.
- इसके बाद वीडियो सेलेक्ट करें.
- नए अपडेट के बाद आपको वीडियो के टॉप-कॉर्नर पर नया ‘HD’ ऑप्शन दिखाई देगा.
- इसके बाद Send पर क्लिक करें
- अब जिस कॉन्टेक्ट को आपने HD क्वालिटी में वीडियो शेयर की है, उसे नोटिफिकेशन मिल जाएगा कि ‘High Resolution’ में वीडियो रिसीव हुआ है.
फोटोज को भी HD फॉर्मेट में भेज सकते हैं
वॉट्सऐप पर पहले से ही HD फॉर्मेट में फोटोज भेजने का ऑप्शन अवलेबल है. फीचर जारी करते समय कंपनी ने कंफर्म कर दिया था कि आने वाले दिनों में ये क्षमता वीडियो के लिए जारी कर दिया जाएगा. इस फीचर के तहत भी यूजर्स को फोटो भेजते वक्त HD का ऑप्शन दिखाई देता है. उसी दौरान कहा गया था कि आने वाले दिनों में वीडियो के लिए भी HD ऑप्शन रिलीज किया जाएगा. अब फाइनली यूजर्स को ये अपडेट मिलने लगा है.
स्क्रीन शेयर फीचर
स्क्रीनशेयरिंग फीचर जो कि बड़े काम है. ऐसा फीचर झूम,टीम पर देखने को मिलता है. लेकिन अब वॉट्सऐप ने भी इस फीचर को जारी कर दिया है. इस नए फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन को बाकी कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर कर सकते हैं.