नई दिल्ली -आजकल WhatsApp हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दोस्तों, परिवार और ऑफिस के काम के लिए इसका इस्तेमाल बहुत किया जाता है. लेकिन WhatsApp पर लगातार फाइल्स, फोटो, वीडियो और मैसेज आने से फोन का स्टोरेज जल्दी भर जाता है. स्टोरेज फुल हो जाने पर न सिर्फ फोन की स्पीड धीमी हो जाती है, बल्कि नई फाइल्स डाउनलोड करने में भी दिक्कत आती है. अगर आप भी WhatsApp स्टोरेज की समस्या से परेशान हैं, तो यहां कुछ आसान ट्रिक्स हैं जो आपकी मदद करेंगी.
Manage Storage फीचर का इस्तेमाल करें
WhatsApp में एक इनबिल्ट फीचर दिया गया है, जिसका नाम है “Manage Storage”. इसे आप Settings > Storage and Data > Manage Storage में जाकर एक्सेस कर सकते हैं. यहां आपको बड़े साइज की फाइल्स और बार-बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज मिल जाएंगे. आप इन्हें चुनकर डिलीट कर सकते हैं, जिससे स्टोरेज तुरंत खाली हो जाएगी.
ऑटो-डाउनलोड बंद करें
WhatsApp पर मीडिया फाइल्स ऑटोमैटिकली डाउनलोड होती हैं, जो जल्दी स्टोरेज भर देती हैं. इसे बंद करने के लिए Settings > Storage and Data > Media Auto-Download में जाकर सभी ऑप्शंस को “No Media” पर सेट कर दें. अब फाइल्स तभी डाउनलोड होंगी जब आप चाहेंगे.
ग्रुप्स के मीडिया को अलग से सेव करें
ग्रुप्स में शेयर होने वाले फोटो और वीडियो अक्सर स्टोरेज भरने का बड़ा कारण होते हैं. आप ग्रुप्स के लिए मीडिया सेव ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. इसके लिए ग्रुप चैट खोलें, ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें, और “Media Visibility” को “No” पर सेट करें.
क्लाउड बैकअप का इस्तेमाल करें
जरूरी फाइल्स और फोटो को क्लाउड (Google Drive या iCloud) पर सेव करें. इससे आप उन्हें डिलीट करके फोन में जगह बना सकते हैं.
अनवांटेड चैट्स और फाइल्स डिलीट करें
पुरानी और गैरजरूरी चैट्स को डिलीट करने की आदत डालें. यह स्टोरेज मैनेजमेंट का सबसे आसान तरीका है. इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप WhatsApp स्टोरेज की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं और अपने फोन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं.