वॉट्सऐप में आनेवाला हैं नया फीचर ‘Pin Duration’,इस सर्विस से यूजर को मैसेज में मिलेगी यह सुविधा

वॉट्सऐप नए फीचरअपडेट-वॉट्सऐप उपयोग करने का एक्सपीरिएंस धीरे-धीरे बेहतर होता जा रहा है. कंपनी आए दिन इसमें नए फीचर्स जोड़ती है. अब मैसेजिंग सर्विस अपने ऐप में नया फीचर ‘Pin Duration’ लाने पर काम कर रही है. इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है, और बताया है कि फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज पर है. ये एंड्रॉयड बीटा 2.23.12.11 अपडेट में उपलब्ध है.

ये pin duration क्या है, और ये कैसे काम करता है?

इस फीचर के अंतर्गत यूज़र्स ये चुन सकेंगे कि किसी मैसेज को चैट में कितनी देर तक पिन किया जाना चाहिए. WB ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें देखा गया है कि यूज़र्स के पास एक विशिष्ट अवधि को चुनने की सुविधा कैसे होगी, जिसके बाद पिन किया गया मैसेज अपने आप अनपिन हो जाएगा.

बताया गया है कि मौजूदा समय में यूज़र्स को इस फीचर में तीन अलग-अलग अवधि- 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन मिलती है. इसमें से एक समय चुन कर वह किसी भी मैसेज को तय समय के लिए पिन कर सकते हैं.रिपोर्ट में बताया गया है कि यूज़र्स के पास किसी भी समय पिन किए गए मैसेज को अनपिन करने का ऑप्शन होगा. यानी कि मैसेज पिन के लिए चुनी गई अवधि समाप्त होने से पहले भी वह मैसेज को अनपिन कर सकते हैं. WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस फीचर्स को यूज़र्स को सहूलियत हो जाएगी कि वह किसी मैसेज को ज़रूरत के हिसाब से एक समय के लिए पिन रखें और बाद में वह अपने आप अनपिन हो जाए.

स्पैम कॉल पर लगेगी रोक

इसके अलावा वॉट्सऐप पर स्पैम कॉल्स पर रोक लगाने के लिए ‘Silence Unknown Callers’ पेश किया गया है. सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए मेटा ने एक नया फीचर पेश कर दिया है. ये फीचर यूज़र्स को प्लेटफॉर्म पर स्पैस कॉल्स को ऑटोमैटिकली म्यूट करने की अनुमति देगा. ये एक प्राइवेसी फीचर है. अगर आप इस फीचर को प्राइवेसी सेटिंग में जाकर ऑन कर देते हैं, तो उसके बाद जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आएगा तो वह अपने आप साइलेंट हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here