वॉट्सऐप में अब अननोन नंबर से आ रही कॉल अपने आप हो जाएंगी साइलेंट,WhatsApp ने रोलआउट किया नया फीचर

वॉट्सऐप ‘प्राइवेसी चेकअप’ –मेटा ने वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए आज दो नए अपडेट रोलआउट किए हैं. इनमें से एक अपडेट बड़े काम का रहने वाला है क्योकि हाल फ़िलहाल में कई वॉट्सऐप यूजर्स को अननोन नंबर से कॉल्स आएं हैं जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है. इससे प्लेटफार्म पर फ्रॉड के मामलें भी बढ़ें हैं. मेटा ने वॉट्सऐप पर अब एक नया फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को अननोन नंबर से आ रही कॉल को साइलेंट करने का ऑप्शन देगा. इसके साथ ही कंपनी ने एक ‘प्राइवेसी चेकअप’ भी ऐप में दिया है जो यूजर्स को ऐप के सभी प्राइवेसी टूल्स के बारे में बताएगा और उन्हें चेकअप का भी ऑप्शन देगा.

दोनों ही अपडेट आपको सेटिंग ऑप्शन के अंदर जाकर प्राइवेसी में मिल जाएंगे. पहला ऑप्शन महिलाओं के लिए बड़े काम का हैं क्योकि कई बार महिलाओं को अननोन नंबर से एकाएक कॉल्स आते रहते हैं जो उन्हें काम काज करने में परेशान करता है. इस फीचर को ऑन रखने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और अननोन नंबर से आ रही कॉल्स अपने आप साइलेंट हो जाएंगी. साइलेंट हुई सभी कॉल्स यूजर को कॉल टैब के अंदर दिखेंगी.

प्राइवेसी चेकअप में मिलेंगे ये ऑप्शंस   

प्राइवेसी चेकअप ऑप्शन यूजर्स को तमाम उन टूल्स की जानकारी देगा जो उनकी प्राइवेसी के लिए जरुरी हैं. यानि एक ही जगह आपको सभी टूल्स की जानकारी मिल जाएगी. प्राइवेसी चेकअप के तहत वॉट्सऐप आपको Who can contact you, see your personal information आदि कई चीजों की जानकारी देगा. यहां से आप सेटिंग्स में भी बदलाव कर सकते हैं.

इन फीचर्स पर भी चल रहा काम 

वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर भी काम कर रहा है. इसमें यूजरनेम,कॉल बैक बटन, स्क्रीन शेयर आदि कई फीचर शामिल हैं. वॉट्सऐप यूजर्स को यूजरनेम फीचर का बेसब्री से इन्तजार है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स यूजरनेम की मदद से लोगों को कांटेक्ट में एड कर पाएंगे, साथ ही अपनी नंबर भी औरों से हाईड कर पाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here