मौसम अपडेट- अगले चार दिन में हो सकती है तेज बारिश

मुंबई– प्रतिवर्ष की तुलना में इस वर्ष मान्सून का आगमन थोडा जल्दी होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.
ऐसे में विगत डेढ दो माह से तेज व भीषण गर्मी का सामना करने के बाद अब बहुत जल्द बारिश शुरू होने के चलते राहत मिलने की उम्मीद है.

वहीं इस बीच गत रोज अंदमान में मान्सून का आगमन हो गया. साथ ही जल्द ही मान्सून केरल पहुंचकर देश के अन्य हिस्सों की ओर आगे बढेगा. जिसके तहत आगामी चार दिनों के भीतर महाराष्ट्र में बिजली की तेज गडगडाहटों के साथ बारिश शुरू होने की पूरी उम्मीद है. मौसम विभाग द्वारा जताये गये अनुमान के मुताबिक 21 मई तक दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण व मराठवाडा में कुछ स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मध्य महाराष्ट्र व विदर्भ में कुछ स्थानों पर ग्रीष्म लहर आने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े- Cotton Price: सोने के भाव में बिक रहा कपास, किसानों को हो रहा ग़जब का मुनाफा

उल्लेखनीय है कि, बीती शाम राज्य के सांगली, यवतमाल,नांदेड,सातारा व कोल्हापुर सहित कुछ स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. हालांकि यह मान्सून पूर्व बारिश थी. वहीं अब राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है और गर्मी की तीव्रता कुछ हद तक कम हुई है. Weather Update

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here