मुंबई– राज्य के कई जिलों में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह बाढ़ की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 4 दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. रायगढ़, पालघर, पुणे और सातारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
कोंकण समेत मध्य महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अनुमान है. रत्नागिरी, कोल्हापुर, ठाणे, नासिक, यवतमाल, चंद्रपुर और गढ़चिरोली जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को जिलाधिकारियों को तुरंत सावधानी से कदम उठाने और राहत कार्य और आपदा प्रबंधन टीमों को तैनात करने का निर्देश दिए.
कोंकण क्षेत्र में मंगलवार रात से जारी बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं. वशिष्ठी नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए अधिकारियों को रत्नागिरी जिले के चिपलूण के विभिन्न हिस्सों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. रायगढ़ जिले में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सावित्री, अंबा और पातालगंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं, जबकि कुंडलिका भी खतरे के निशान को पार करने के कगार पर है, कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए हैं.
मराठवाड़ा के छह जिलों में भारी
मौसम विभाग के अनुसार 43 मंडलों (सर्किल) में मंगलवार को 65 मिमी वर्षा हुई तथा नांदेड़ जिले के लिम्बागांव मंडल में एक दिन में सबसे अधिक वर्षा 153.50 मिमी बारिश दर्ज की गई. जालना और बीड़ जिलों के एक-एक मंडल में, उस्मानाबाद जिले के चार मंडलों में, नांदेड़ जिले के 21 मंडलों में, परभणी जिले के पांच मंडलों तथा हिंगोली जिले के 11 मंडलों में वर्षा हुई.
मुंबई में आरेंज अलर्ट, ट्रेन सेवा रोकी
मुंबई से सटे ठाणे जिले में भारी बारिश के चलते कल्याण- कसारा मार्ग पर ट्रैक बदलने वाला पाइंट खराब हो गया, जिससे बुधवार दोपहर इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं रोक दी गई. कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को दिवा-पनवेल- कर्जत मार्ग और दौंड-मनमाड़ मार्ग पर भेज दिया है. मुंबई और पुणे के बीच कुछ ट्रेन की यात्रा बीच में ही समाप्त कर दी गई है. मुंबई और उपनगरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.