उपमुख्यमंत्री अजित पवार से दिव्य हिन्दी के प्रबंध संपादक विमल जैन की शिष्टाचार भेंट

नागपुर – राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री मा. श्री अजीत पवार जी से नागपुर के विधानसभा सत्र के प्रथम दिन  दैनिक दिव्य हिन्दी के प्रबंध संपादक श्री विमल जैन ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री जैन द्वारा उपमुख्यमंत्री जी को दिव्य हिन्दी की ओर से “सम्मान-चिह्न” भेंट करते हुए उन्हें गौरवान्वित किया गया।
अजीत पवार जी ने न केवल इस सम्मान को ससम्मान स्वीकार किया, बल्कि दिव्य हिन्दी द्वारा समाज, जनहित, उद्योजकों की समस्याओं तथा सार्वजनिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को निरंतर उजागर करने की प्रशंसा भी की।उन्होंने कहा कि रचनात्मक पत्रकारिता ही समाज और शासन को सही दिशा देने का कार्य करती है, और दिव्य हिन्दी इस जिम्मेदारी को गंभीरता से निभा रहा है।
उपमुख्यमंत्री जी की सकारात्मक प्रतिक्रिया और प्रोत्साहन ने दिव्य हिन्दी के संपादकीय मिशन को और अधिक उत्साह, प्रेरणा और मजबूती प्रदान की है।इस प्रकार की रचनात्मक मुलाकातें जनसेवा की भावना को मजबूती देती हैं तथा सामाजिक सरोकारों के प्रति मीडिया की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाती हैं।इस भेंट के दौरान विभिन्न विकास योजनाओं, जनहित के मुद्दों तथा क्षेत्रीय समस्याओं पर भी सार्थक संवाद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here