नागपुर: पश्चिम बंगाल में मिनी लॉकडाउन शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में भी यही स्थिति पैदा हो गई है। राहत और पुनर्वास राज्य मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस मामले को लेकर गंभीर हैं और पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा भी निर्णय लिए जाने की संभावना है।
यह जानकारी राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने एक न्यूज़ चेनल से बातचीत के दौरान दी। पश्चिम बंगाल में स्कूलों बंद करने का फैसला किया है। शायद हमारे राज्य में भी यही स्थिति रहेगी, अगर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो महाराष्ट्र में भी स्थिति बंगाल के समान हो जाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लिया गया निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा जल्द से जल्द लिए जाने की संभावना है। इस पर चर्चा भी हो चुकी है। एसी पृष्ठभूमि में बच्चों का टीकाकरण करना अति आवश्यक है । 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। माता-पिता को चाहिए कि वे जल्द से जल्द अपने बच्चों का टीकाकरण कराएं। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, एसा वडेट्टीवार जी ने कहा।
राज्य में लॉकडाउन कैसे लागू होगा? उन्होंने इसकी जानकारी भी दी। कुछ जगहों पर कंटेन्मेंट जोन बनाए जाएंगे और पहुंच प्रतिबंधित रहेगी। आपको सावधान रहना होगा कि भीड़ – भाड़ मे न जाये । लॉकडाउन में रेलवे और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया जा सकेगा. ट्रेन में भीड़ हो रही है मुख्यमंत्री इसे लेकर गंभीर हैं। लेकिन कैबिनेट फैसला करेगी कि कब फैसला लेना है। टास्क फोर्स के परामर्श से निर्णय लिया जाएगा। इस पर कैबिनेट में चर्चा होगी।