“प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरते समय दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा

पुणे- महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 938 पदों की भर्ती के लिए गट-क (Group-C) सेवा संयुक्त पूर्व परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि बनावटी प्रमाणपत्रों के दुरुपयोग को रोकने के लिए आयोग ने यह निर्णय लिया है कि आवेदन करते समय ही प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इस निर्णय का परीक्षार्थियों द्वारा स्वागत किया गया है।

यह परीक्षा 4 जनवरी 2026 को राज्यभर के 37 जिलों में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उद्योग निरीक्षक, तकनीकी सहायक, कर सहायक, लिपिक-टंकलेखक जैसे कुल 938 पदों को भरा जाएगा। संयुक्त पूर्व परीक्षा के परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है और परीक्षा शुल्क 30 अक्टूबर तक बैंक में जमा किया जा सकता है।

स्पर्धा परीक्षार्थी नितीन आंधळे ने कहा कि पहले की भर्ती प्रक्रियाओं में नकली प्रमाणपत्रों के उपयोग के कई मामले सामने आए थे, जिससे कुछ भर्तियां न्यायालय में फंस गई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने यह नई नियमावली लागू की है, जिससे आवेदन के समय ही दस्तावेजों की जांच हो सकेगी। इससे योग्य और पात्र उम्मीदवारों को न्याय मिलेगा और भर्ती प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और तेज होगी। परीक्षार्थियों ने आयोग के इस निर्णय का स्वागत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here