अकोला- आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण ‘वंदे भारत’ रेलवे सेवा जल्द ही अकोला वासियों के लिए शुरू हो रही हैं । यह ट्रेन मुंबई और पुणे के लिए चलेगी जहा भुसावल ,अमरावती और अकोला में इसे हाल्ट मिलेगा. केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिए जाने के बाद अकोला वासी मुंबई और पुणे के बीच अपनी यात्रा महज 4 से 6 घंटे में पूरी कर सकेंगे.यह सेवा राज्य के कुछ रूटों पर शुरू की गई है. .
अकोला-मुंबई और अकोला-पुणे रूट पर इस ट्रेन की सेवा उपलब्ध कराने के लिए फॉलो अप लेना शुरू कर दिया गया है. ऐसे में भुसावल मंडल ने इन ट्रेनों का समय और स्टॉपेज भी तय कर दिया है. तदनुसार, संयुक्त प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा गया है। केंद्रीय स्तर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यात्री अमरावती, अकोला और भुसावल रेलवे स्टेशन से पुणे और मुंबई के लिए रवाना हो सकेंगे.
अमरावती से मुंबई स्टॉप:
अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक
ट्रेन अमरावती से प्रस्थान का समय: 03:40 AM ट्रेन का
मुंबई में आगमन का समय: 11:10 AM
ट्रेन वापसी का समय: 15:55 PM
ट्रेन आगमन का समय: 23: 25 अपराह्न
अमरावती से पुणे स्टॉपेज:
अकोला, भुसावल, जलगांव, मनमाड, नासिक ट्रेन
अमरावती से प्रस्थान का समय: सुबह 4:20 बजे
ट्रेन आगमन का समय पुणे: दोपहर 12:25 बजे
वापसी ट्रेन का समय: 15.40 बजे ट्रेन
आगमन का समय: 23:45 बजे
अकोला के डीआरयूसीसी सदस्य विमल जैन ने कहा,”अकोला रेलवे स्थानक भुसावल डिवीजन में सबसे ज्यादा फूड फॉल देने वाला स्टेशन है यूं कहे कि सर्वाधिक उत्पन्न भुसावल डिवीजन में अकोला रेलवे स्थानक से मध्य रेलवे को होता है । पिछले काफी समय से हम यह मांग कर रहे थे कि अकोला से मुंबई के लिए और पुणे के लिए दो वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए जिसे रेल मंत्रालय द्वारा और रेलवे बोर्ड द्वारा सहमति मिलने की हलचल तेज हो चुकी है और जल्दी अमरावती से यह ट्रेन अकोला होते हुए अकोला के यात्रियों को मिलेंगी जिससे अकोला के व्यापारी वर्ग और विद्यार्थी मुंबई और पुणे जल गति से पहुंच सकेंगे, इस मांग को पूरा करने के लिए हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी, राज्य के कर्तव्यवान मुख्य मंत्री देवेंद्र जी, अकोला के युवा सांसद अनूप धोत्रे जी इनका आभार व्यक्त करते हैं। और आशा करते हैं कि यह ट्रेन जल्दही यात्रियों की सेवा में शुरू होगीl”
इस प्रकार है ‘वंदे भारत’
● साल 2019 में ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन की शुरुआत हुई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे पहले ‘ट्रेन-18’ के नाम से जाना जाता था, 18 कोच वाली एक इलेक्ट्रिक मल्टी-यूनिट ट्रेन है। सुरक्षा कारणों से अधिकांश मार्ग पर ट्रेनों की चलने की गति 130 किमी/घंटा (81 मील प्रति घंटे) तक सीमित है।
● इस एक्सप्रेस में 16 वातानुकूलित कोच हैं। उनमें से 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। प्रत्येक कोच की प्रवासी बैठने की क्षमता 1128 है। कोचों के निचे का स्ट्रक्चर बदलने से पारंपरिक कोचों की तुलना में अधिक भंडारण स्थान उपलब्ध होता है। डिब्बे स्वचालित दरवाजों से सुसज्जित हैं। इन्हें ट्रेन चालकों द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
● प्रत्येक कोच यात्रियों को आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए एक संचार प्रणाली (जीपीएस आधारित ऑडियो-विज़ुअल यात्री सूचना प्रणाली) से सुसज्जित है और इसमें 32 इंच का एलसीडी टीवी भी शामिल है। ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और बहुत आरामदायक बैठने की व्यवस्था मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई है। बाहरी गर्मी और शोर को नियंत्रण में रखने के लिए वेंटिलेशन भी लागू किया गया है।
● प्रकाश संयुक्त और व्यक्तिगत दोनों स्वरूपों में उपलब्ध है। बिजली खराब होने की स्थिति में ट्रेन के प्रत्येक कोच में चार आपातकालीन लाइटें लगाई गई हैं। प्रत्येक डिब्बे में गर्म भोजन, गर्म और ठंडे पेय परोसने के लिए पैंट्री कार के साथ बायो-वैक्यूम प्रकार के शौचालय से सुसज्जित है।