कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी के 2006 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएससी द्वारा वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से 17 अगस्त तक चलेगी। 18 अगस्त की की रात 11 बजे तक फीस जमा की जा सकेगी और फार्म में संशोधन के लिए 27 और 28 अगस्त को किया जा सकेगा।परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा।
स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष और ग्रुप-डी के लिए उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री लेने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसको लेकर विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा 200 नंबर की होगी
एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें 200 प्रश्न होंगे। जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग तथा जनरल अवेयरनेस के 50-50 प्रश्न होंगे।इंग्लिश लैंग्वेज एंड कांप्रिहेंशन में 100 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर एक चौथाई नंबर काटे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। एसएससी मध्यक्षेत्र प्रयागराज के तहत यूपी और बिहार के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनेंगे।