
21 फरवरी को नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सारे बैकों और UPI LITE चलाने वाली ऐप्स को 31 मार्च तक ट्रांसफर आउट का ऑप्शन जोड़ने का फरमान दे दिया है। 1 अप्रैल से यूजर्स को यह सुविधा अपने UPI LITE में नजर आने लगेगी। NPCI की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जहां UPI LITE की सुविधा देने वाले बैंकों और ऐप्स को ट्रांसफर आउट का ऑप्शन भी देना होगा। फिलहाल UPI LITE में आप अपने बैंक अकाउंट से बस पैसे डाल ही सकते हैं।
UPI LITE की ट्रांजैक्शन लिमिट में पिछले साल दिसंबर में इजाफा किया गया था। RBI ने पर ट्रांजैक्शन लिमिट 1000 रुपये तक कर दी थी। वहीं कुल लिमिट 2000 से बढ़ाकर 5000 तक कर दी गई थी। UPI LITE के जरिए अगर आपको 1000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन करना है, तो इसके लिए आपको पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है।



