बिना यूपीआई पिन एंटर किए कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट

नई दिल्ली- डिजिटल पेमेंट के इस दौर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल डिजिटल लेन-देन के लिए भी हो रहा है। फोन में मौजूद यूपीआई ऐप के जरिए एक टैप में पेमेंट की जा सकती है।एक टैप में पेमेंट करने के साथ यूपीआई पिन एंटर करने की भी जरूरत होती है। यही यूपीआई पिन जब छोटी-छोटी पिन के लिए एंटर किया जाए तो किसी भी स्मार्टफोन यूजर के लिए ज्यादा समय लगने वाला काम हो सकता है। ठीक ऐसी ही स्थिति के लिए यूपीआई लाइट की सुविधा काम आती है।

क्या है यूपीआई लाइट

यूपीआई लाइट यूपीआई ऐप में एक ऑनलाइन वॉलेट है। इस ऑनलाइन वॉलेट को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने पिन एंटर किए बिना पेमेंट करने की सुविधा के साथ पेश किया है।यूपीआई लाइट का इस्तेमाल गूगल पे और भीम ऐप के साथ ही किया जा सकता है।  यह ऑनलाइन वॉलेट कम कीमत वाली पेमेंट के लिए ही लाया गया है।

UPI Lite की कितनी है लिमिट

अगर आप यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करते हैं तो एक लिमिट (UPI Lite Transaction Limit) का भी ध्यान रखा जाना जरूरी होगा-

  • यूपीआई लाइट के साथ 500 रुपये पर ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की गई है।
  • यूपीआई लाइट के साथ मल्टीपल पेमेंट के साथ एक दिन में 4000 रुपये तक ऐड कर सकते हैं।
  • यूपीआई लाइट के साथ एक बार में 2000 रुपये ही होल्ड कर सकते हैं।

UPI Lite कैसे करें उपयोग

यूपीआई लाइट का इस्तेमाल गूगल के जीपे ऐप के साथ किया जा सकता है। ऐप इस्तेमाल करते हैं तो ऐप ओपन करने के साथ ही UPI Lite को होम पेज पर देख सकेंगे।जैसे ही यूपीआई लाइट पर टैप करते हैं बैंक अकाउंट से वॉलेट में पैसे ऐड करने के ऑप्शन पर आ जाएंगे। अब यहां 100,500, 1000 या मैक्सिमम के ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं। अब ऐड पर टैप करने के साथ यूपीआई पिन एंटर कर अमाउंट ऐड कर सकते हैं।

अगली बार जब भी किसी छोटी पेमेंट के लिए गूगल पे का इस्तेमाल करेंगे तो यूपीआई लाइट का ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आ जाता है। टैप करने के साथ ही बिना पिन एंटर किए पेमेंट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here