
बाजार में उतरेगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस
16 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ लिस्ट होगा। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ अपने आखिरी दिन यानी 11 सितंबर को 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। इतने सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजीस के आईपीओ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस से पहले टाटा टेक्नोलॉजीस के आईपीओ को सबसे ज्यादा बोली मिली थी।
निवेश के लिए खुलेंगे कई IPO
आर्केड डेवलपर्स आईपीओ नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ16 सितंबर को निवेश के लिए ओपन होगा। यह दोनों आईपीओ 24 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।इसके अलावा एसएमई सेक्टर की कई कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए ओपन होंगे।
- एसडी रिटेल
- बाइकवो ग्रीनटेक
- पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स
- पेलाट्रो
- ओसेल डिवाइसेज
पॉपुलर फाउंडेशन, डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग और एनविरोटेक सिस्टम्सका आईपीओ इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।
ये शेयर होंगे लिस्ट
16 सितंबर से 20 सितंबर के बीच 14 कंपनी के आईपीओ लिस्ट होंगे। सोमवार को आर्केड डेवलपर्स , नॉर्दर्न आर्क कैपिटल , बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस और टॉलिन्स टायर्स के शेयर लिस्ट होंगे। वहीं, 17 सितंबर को पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर सूचीबद्ध होंगे।
- एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग
- ट्रैफिकोल आईटीएस टेक्नोलॉजीस
- एसपीपी पॉलिमर्स
- गजानंद इंटरनेशनल
- शेयर समाधान
- शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी
- आदित्य अल्ट्रा स्टील
- विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस
- माई मुद्रा फिनकॉर्प
- सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स



