नई दिल्ली- भारतीय शेयर बाजार के लिए अगस्त का महीना आईपी से भरा रहा है। कई सफल आईपीओ की लिस्टिंग इस दौरान देखने को मिली। शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता भी आईपीओ से गुलजार रहने वाला है। मेनबोर्ड आईपीओ के साथ कई एसएमई आईपीओ बाजार में आने जा रहे हैं.
ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ
एनर्जी एफिशिएंट सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अगस्त (बुधवार) को खुलेगा। ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा। इसमें 75 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है, जबकि 9.43 मिलियन शेयरों का ओएफएस है। इसका प्राइस बैंड 418 रुपये से लेकर 441 रुपये प्रति शेयर का होने वाला है। ये आईपीओ एक सितंबर को बंद होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग की संभावित तारीख 11 सितंबर है।
मोनो फार्माकेयर आईपीओ
मोनो फार्माकेयर का आईपीओ एक एसएमई आईपीओ होगा। इस आईपीओ में 53 लाख शेयरों को फ्रैश इश्यू के तहत बेचा जा रहा हा। इस इश्यू का साइज 14.84 करोड़ रुपये है। इसका प्राइस बैंड 26 रुपये से लेकर 28 रुपये है।
सीपीएस शेपर्स आईपीओ
सीपीएस शेपर्स का आईपीओ 29 अगस्त को खुलने जा रहा है। इस एसएमई आईपीओ का इश्यू साइज 11.10 करोड़ रुपये होगा। ये पूरी तरह से फ्रैश इश्यू है। सीपीएस शेपर्स आईपीओ अलॉटमेंट 5 सितंबर को हो सकता है।
बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो आईपीओ
बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इस आईपीओ में 62.4 लाख शेयरों का फ्रैश इश्यू है। विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो चलाने वाली इस कंपनी का आईपीओ सितंबर के पहले हफ्ते में खुल सकता है।