pm मोदी की अनोखी पहल,अब प्लास्टिक की बोतलो बनेगी यूनिफार्म

भारत– एनर्जी के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. एनर्जी के क्षेत्र में देश की शक्ति लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week) का आगाज किया. इसकी जानकारी देते हुए कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी भी दी थी. आपको बता दें, इंडिया एनर्जी वीक 6 से 8 फरवरी तक मनाया जा रहा है. यहां प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिसमें बहुप्रतीक्षित योजना E-20 की शुरुआत भी करेंगे.

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) अर्थवस्वस्था को कार्बन मुक्त करने के लिए हर साल दस करोड़ बेकार मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक और अन्य पेट (पीईटी) बोतलों का पुनर्चक्रण (रिसाइकिल) कर उनसे पेट्रोल पंप एवं एलपीजी एजेंसी पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए पर्यावरण-अनुकूल वर्दी बनाएगी.

प्लास्टिक बोतल से बने कपड़े होंगे लॉन्च

पीएम नरेंद्र मोदी IOCL की अनबॉटल्ड पहल के तहत कपड़े और यूनीफॉर्म लॉन्च करेंगे. हर यूनीफॉर्म को लगभग 28 इस्तेमाल की गई PET बोतलों को रीसाइकल कर तैयार किया गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध तरीके से खत्म करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप,इंडियन ऑयल ने खुदरा ग्राहक परिचारकों और एलपीजी डिलीवरी कर्मियों के लिए वर्दी तैयार की है. ये री-साइकिल किये हुये पॉलियस्टर (आरपीईटी) और कपास से बनी हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक-परिचारकों की वर्दी का प्रत्येक सेट लगभग 28 इस्तेमाल की गई पीईटी बोतलों को री-साइकिल करके तैयार किया गया है.कंपनी ने घरों को अधिक किफायती और पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल खाना पकाने का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए घर में खाना पकाने का स्टोव भी पेश किया है.

इस स्टोव को सौर ऊर्जा के साथ-साथ सहायक ऊर्जा स्रोतों पर भी चलाया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां भारत ऊर्जा सप्ताह के उद्घाटन समारोह के दौरान आईओसी की वर्दी अनबॉटल्ड को पेश किया. साथ ही उन्होंने खाना पकाने की इंडोर कुकिंग प्रणाली को भी व्यावसायिक रूप से पेश किया.

मोदी ने कहा कि इनडोर सौर कुकिंग की शुरुआत से खाना पकाने की हरित और स्वच्छ प्रणाली के लिए नया आयाम खुलेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि खाना पकाने का यह चूल्हा निकट भविष्य में तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि अनबॉटल्ड के तहत 10 करोड़ पेट बोतलों का पुर्नचक्रण किया जाएगा, जिससे पर्यावरण के संरक्षण में मदद मिलेगी.इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हम ऊर्जा दक्षता पर ध्यान दे रहे हैं. हमारा जोर हाइड्रोजन सहित भविष्य के ईंधन और नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here