अमरावती से चलनेवाली ये प्रमुख गाड़िया 28 फरवरी और 1 मार्च को की गई हैं रद्द! देखे लिस्ट

मध्य रेल- भुसावल डिवीजन अमरावती स्टेशन पर प्री-एनआई और एनआई कार्य, प्लेटफॉर्म के विस्तार और यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए यार्ड रीमॉडलिंग कार्य निर्णय लिया गया है.एनआई कार्य के दौरान अमरावती स्टेशन को 28.02.2023 -13.00 घंटे से 01.03.2023 13.00 घंटे तक के लिए नॉन-इंटरलॉक घोषित किया जाएगा
एनआई का कार्य 28.02.2023 मंगलवार और 01.03.2023 बुधवार को रहेगा, इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गई है

ट्रेनों के कैंसिलेशन और शॉर्ट टर्मिनेशन इस प्रकार
1) ट्रेन संख्या 01377 और 01378-बडनेरा-अमरावती-बडनेरा मेमू को 28.02.2023 से 01.03.2023 तक रद्द किया गया है.
2) ट्रेन नंबर 01379 और 01380-बडनेरा-अमरावती-बडनेरा मेमू को 28.02.2023 से 01.03.2023 तक रद्द किया गया है.
3) ट्रेन नंबर 01372 वर्धा – अमरावती मेमू बडनेरा में शॉर्ट टर्मिनेटेड होगी और 01366 (बडनेरा – भुसावल) के रूप में काम करेगी।
4) ट्रेन संख्या 01375 और 01376-बडनेरा-अमरावती-बडनेरा मेमू को 28.02.2023 से 01.03.2023 तक रद्द किया गया है.
5) ट्रेन संख्या 01371 अमरावती – वर्धा 01370 के रेक के साथ बडनेरा से शुरू होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here