जलंब-शेगांव के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अकोला से होते हुए जाने वाली ट्रेने हुई रद्द

अकोला- जलंब-शेगांव के बीच नॉन इंटरलॉकिंग ऑपरेशन भुसावल डिविजन के जलंब शेगांव के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम शुरू करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग और स्पेशल ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक दिनांक 08.08.2024 नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक ऑपरेशन के कारण यात्री ट्रेनों में परिवर्तन हुआ हैं और वही कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.

यह ट्रेने हुई रद्द

  • 08.08.2024 को शुरू होने वाली 11121 भुसावल-वर्धा मेमू रद्द।
  • 09.08.2024 को शुरू होने वाली 111122 वर्धा-भुसावल मेमू रद्द।
  • 01211 बडनेरा – नासिक विशेष यात्रा 08.08.2024 को रद्द कर दी गई।
  • 08.08.2024 को शुरू होने वाली 01212 नासिक – बडनेरा विशेष यात्रा रद्द कर दी गई।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का विनियमन 

  •  20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस यात्रा 07.08.2024 को भुसावल सेक्शन पर 01.30 बजे शुरू होगी।
  •  11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस यात्रा 08.08.2024 को भुसावल खंड पर शुरू होगी और 01 घंटे 10 मिनट के लिए नियमित की जाएगी।
  • 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर को 00.30 मिनट पर नियमित किया जाएगा.
  • 01366 बडनेरा-भुसावल मेमू यात्रा 08.08.2024 को भुसावल खंड पर 00.45 बजे शुरू होगी भुसावल खंड में एक्सप्रेस यात्रा 08.08.2024 को शुरू हुई मिनट्स को नियमित किया जाएगा.

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण होने वाली असुविधा के संबंध में रेलवे प्रशासन के साथ सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here