ब्लॉक’ के चलते मुंबई जानेवाली ट्रेनों की समय सारिणी में हुए यह बदलाव

अकोला : मध्य रेलवे के कसारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का विस्तार किया जा रहा है. इसी प्री-नॉन इंटरलाकिंग और नॉन- इंटरलाकिंग काम के लिए 20 और 21 अक्तूबर को ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है. नतीजतन कसारा होकर मुंबई जाने वाली कुछ ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से खंडित की गई हैं, तो कुछ ट्रेनों की यात्रा बीच में ही समाप्त की जा रही है. इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित रेल से चलाया जाएगा. इन ट्रेनों में अकोला होते हुए मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों का समावेश है, जिसके चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा.

ट्रेन क्रमांक-12140 (नागपुर- मुंबई, सेवाग्राम एक्सप्रेस) 19 अक्तूबर को मुंबई की बजाए नासिक रोड पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी. वहीं ट्रेन क्रमांक-12139 (मुंबई-नागपुर, सेवाग्राम एक्सप्रेस) 20 अक्तूबर को मुंबई की बजाए नासिक रोड से नागपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

देरी से चलने वाली ट्रेनें

रेल सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-12809 (मुंबई-हावड़ा, मेल) 20 अक्तूबर को अपने निर्धारित समय से लगभग 3 घंटा देरी से मुंबई से रवाना होगी. ट्रेन क्रमांक-18029 (एलटीटी-शालीमार, एक्सप्रेस) 20 अक्तूबर को अपने निर्धारित समय से लगभग 2.30 घंटा दूरी से प्रस्थान करेगी. ट्रेन क्रमांक-12322 (मुंबई-हावड़ा, एक्सप्रेस) 20 अक्तूबर को अपने निर्धारित समय से लगभग ढाई घंटा देरी से रवाना होगी.

परिवर्तित रेल मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  •  ट्रेन क्रमांक-(शालीमार-एलटीटी, एक्सप्रेस) एवं ट्रेन क्रमांक-12810 (हावड़ा- मुंबई, मेल) 18 अक्तूबर को तथा ट्रेन क्रमांक-12860 (हावड़ा-मुंबई, गीतांजली एक्सप्रेस) 19 अक्तूबर को जलगांव से नंदुरबार, भेटस्तान, वसई रोड होते हुए मुंबई की ओर रवाना की जाएगी.
  •  ट्रेन क्रमांक-(नागपुर-मडगांव, विशेष) 19 अक्तूबर को मनमाड़ से प्रस्थान करने के बाद अहमदनगर, दौंड, कॉर्ड लाइन, पुणे, लोणावला, कर्जत, कल्याण होते हुए मडगांव की ओर रवाना होगी.
  • ट्रेन क्रमांक-12145 (एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस) 20 अक्तूबर को दिवा, वसई रोड, भेटस्थान, नंदुरबार, जलगांव से मुसावल होते हुए पुरी की ओर रवाना होगी.
  • ट्रेन क्रमांक-(मुंबई-गोंदिया, विदर्भ एक्सप्रेस) एवं ट्रेन क्रमांक-12111 (मुंबई- अमरावती एक्सप्रेस) 20 अक्तूबर को कल्याण, कर्जत, लोणावला, पुणे, मनमाड़ से भुसावल होते हुए नागपुर की ओर रवाना की जाएगी.

ब्लॉक की तिथि, अवधि और ट्रैफ़िक ब्लॉक अनुभाग:

• दिनांक 20.10.2024 (रविवार) को 03.20 बजे से 21.10.2024 (सोमवार) को 01.20 बजे तक [22 घंटे]
• डाउन लाइन – दिनांक 20.10.2024 (रविवार) को 10.40 बजे से 13.40 बजे तक [3 घंटे]
• अप लाइन – दिनांक 20.10.2024 (रविवार) को 12.40 बजे से 13.40 बजे तक [1 घंटा]
• अप और डाउन लाइनें संयुक्त – दिनांक 20.10.2024 (रविवार) को 19.20 बजे से 21.10.2024 (सोमवार) को 01.20 बजे तक [6 घंटे]

ट्रेन परिचालन पर प्रभाव

अप और डाउन लाइनों के दौरान संयुक्त रूप से – दिनांक 20.10.2024 (रविवार) को 19.20 बजे से 21.10.2024 (सोमवार) को 01.20 बजे तक [6 घंटे]

ट्रेन सेवाओं का रद्दीकरण

निम्नलिखित ट्रेन सेवा (यात्रा आरंभ की तिथि) दिनांक 20.10.2024 रद्द रहेंगी:
– 11012 धुले-सीएसएमटी एक्सप्रेस
– 11011 सीएसएमटी-धुले एक्सप्रेस

शॉर्ट टर्मिनेशन (यात्रा समाप्ति)

– 12140 नागपुर-सीएसएमटी सेवाग्राम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को नासिक रोड पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
– 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को मनमाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा

शॉर्ट ओरिजिनेशन
– 12139 सीएसएमटी-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को नासिक रोड से 18.30 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा (सीएसएमटी-नासिक रोड के बीच रद्द)
– 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को मनमाड से 17.55 बजे शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा (सीएसएमटी-मनमाड के बीच रद्द)

अप ट्रेनों का डायवर्जन

– 11072 बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट किया गया
– 11058 अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट
– 22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट
– 11062 जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट
– 05069 छपरा-पनवेल विशेष यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट किया गया
– 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि को 18.10.2024 को जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट किया गया
– 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 18.10.2024 को जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट
– 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते डायवर्ट किया गया
– 17611 नांदेड़-सीएसएमटी राज्यरानी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे-लोनावला-कर्जत के रास्ते डायवर्ट किया गया
– 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे-लोनावला-कर्जत-कल्याण के रास्ते डायवर्ट
– 17618 नांदेड़-सीएसएमटी तपोवन एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे-लोनावला -कर्जत-कल्याण के रास्ते डायवर्ट
– 20822 संतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे के रास्ते डायवर्ट
– 12742 पटना-वास्को डी गामा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे-लोनावला-कर्जत-कल्याण-पनवेल के रास्ते डायवर्ट
– 01026 बलिया-दादर विशेष यात्रा आरंभ की तिथि 18.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे-लोनावला-कर्जत-कल्याण के रास्ते डायवर्ट
– 01139 नागपुर-मडगांव विशेष यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे-लोनावाला-कर्जत-कल्याण के रास्ते डायवर्ट
– 05585 रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 18.10.2024 को मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन-पुणे-लोनावला-कर्जत-कल्याण के रास्ते डायवर्ट
– 07197 काजीपेट-दादर विशेष यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को नांदेड़-परभणी-लातूर रोड-लातूर-कुरुडुवाडी-दौंड-पुणे-लोनावला-कर्जत-कल्याण के रास्ते डायवर्ट

डाउन ट्रेनों का डायवर्जन 

– 12137 सीएसएमटी-फिरोजपुर पुंजल मेल यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 दिवा-वसई रोड- भेस्तान-नंदुरबार-जलगांव के रास्ते डायवर्ट
– 12145 एलटीटी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को दिवा-वसई रोड- भेस्तान-नंदुरबार-जलगांव के रास्ते डायवर्ट
– 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को दिवा-वसई रोड- भेस्तान-नंदुरबार-जलगांव के रास्ते डायवर्ट
– 17617 सीएसएमटी-नांदेड़ तपोवन एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को कल्याण-कर्जत-लोनावला-पुणे-दौंड कॉर्ड लाइन-अहमदनगर-मनमाड के रास्ते डायवर्ट
– 12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को कल्याण-कर्जत-लोनावला-पुणे-दौंड कॉर्ड लाइन-अहमदनगर-मनमाड के रास्ते डायवर्ट
– 12111 सीएसएमटी-अमरावती एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को कल्याण-कर्जत-लोनावला-पुणे-दौंड कॉर्ड लाइन-अहमदनगर-मनमाड डायवर्ट
– 12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को कल्याण-कर्जत-लोनावाला-पुणे-दौंड कॉर्ड लाइन-अहमदनगर-मनमाड के रास्ते डायवर्ट
– 11401 सीएसएमटी-बल्हारशाह नंदीग्राम एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को कल्याण- कर्जत-लोनावला-पुणे-दौंड कॉर्ड लाइन-अहमदनगर-मनमाड के रास्ते डायवर्ट
– 05586 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को कल्याण-कर्जत-लोनावला-पुणे-दौंड कॉर्ड लाइन-अहमदनगर-मनमाड के रास्ते डायवर्ट
– 07198 दादर-काजीपेट एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को कल्याण-कर्जत-लोनावला-पुणे-दौंड- कुरुदुवाड़ी-लातूर-लातूर रोड-परभणी-नांदेड़ के रास्ते डायवर्ट

पुनर्निर्धारित (रिशेड्यूल) ट्रेनें

– 11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 11.55 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा [की बजाय-10.55hrs]
– 12869 सीएसएमटी-हावड़ा साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 11.35 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा [की बजाय -11.05 बजे]
– 17612 सीएसएमटी-नांदेड़ राज्यरानी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 23.45 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा [की बजाय-18.45 बजे]
– 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 21.10.2024 को 00.10 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा (की बजाय-21.10 बजे)
– 17057 सीएसएमटी-लिंगमपल्ली देवगिरी एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 21.10.2024 को 00.00 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा (की बजाय -21.30 बजे)
– 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को दिनांक 21.10.2024 को 00.30 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा (की बजाय-22.00 बजे)
– 12322 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को दिनांक 21.10.2024 को 00.15 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा (की बजाय -22.15 बजे)
– 12167 एलटीटी-बनारस सुपर फास्ट एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 00.45 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा (की बजाय-22.45 बजे)
– 12141 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 01.35 बजे पुनर्निर्धारित किया जाएगा (की बजाय-23.35 बजे)
– 22224 साईनगर शिर्डी-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा आरंभ की तिथि 20.10.2024 को 20.45 बजे पुनर्निर्धारित की जाएगी (की बजाय-17.45 बजे)

ट्रेनों का रेगुलेशन

निम्नलिखित ट्रेन-यात्रा आरंभ की तिथि 19.10.2024 को 1 से 2 घंटे (के बीच) तक रेगुलेट होंगी
– 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस
– 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
– 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस
– 12162 आगरा कैंट-एलटीटी लश्कर एक्सप्रेस
– 14314 बरेली-एलटीटी एक्सप्रेस
– 12294 प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here