बडनेरा के माना के पास बड़ा रेल हादसा होने से टला, सैकड़ो रेल यात्रियों की जान बची , यहां पढ़े पूरी जानकारी

रेल हादसे का शिकार होते-होते बची पुणे अजनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

बडनेरा- पुणे से नागपुर आ रही पुणे-अजनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरने से बच गई। कोच के नीचे मालगाड़ी का लोहे का गेट अटक गया था। घंटों की मशक्कत के बाद लोहे को काटकर अलग किया, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। शनिवार को पुणे से नागपुर आ रही पुणे-अजनी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई।

मुर्तिजापुर के माना स्टेशन के समीप ट्रेन के एस 1 कोच के नीचे एक बड़ा मालगाड़ी का लोहे का गेट फंस गया। घटना के दौरान ट्रेन की तेज रफ्तार के कारण यात्रियों को जोरदार झटका महसूस हुआ, जिससे डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि ट्रैक पर मालगाड़ी का लोहे का गेट पड़ा हुआ था, जो ट्रेन के चक्कों में फंस गया। घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद नजदीकी स्टेशन से कटर मशीन मंगाई गई।

लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद लोहे के गेट को काटकर अलग किया गया। ट्रेन शनिवार तड़के 4 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचने वाली थी, लेकिन इस घटना के कारण सुबह 8 बजे नागपुर स्टेशन पहुंची। रेलवे विभाग ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पिछले कुछ महीनों में रेल ट्रैक पर जानबूझकर पत्थर, ईंट या अन्य वस्तुएं रखने की घटनाएं सामने आई हैं। माना जा रहा है कि यह घटना भी किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है। रेलवे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here