नागपुर-मडगांव-नागपुर स्पेशल ट्रेन की बढ़ीं फेरियां

अकोला – नागपुर से अकोला होते हुए मडगांव के लिए चलाई जा रही द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल प्रशासन ने 1 जनवरी 2025 से अगला आदेश जारी होने तक इसकी फेरियां बढ़ाने का निर्णय लिया है.
मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की जानकारी में बताया है कि ट्रेन क्रमांक- 01139 (नागपुर-मडगांव, स्पेशल) बुधवार, 1 जनवरी से सप्ताह में बुधवार के अलावा शनिवार को दोपहर 3.06 बजे नागपुर से रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 5.46 बजे मडगांव पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ट्रेन क्रमांक-01140 (मडगांव-नागपुर, विशेष) गुरुवार, 2 जनवरी 2025 से अगला आदेश जारी होने तक सप्ताह में गुरुवार के अलावा रविवार को मडगांव से रात 8.01 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन की रात 9.31 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन की समय सारिणी में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

नागपुर-मडगांव-नागपुर ट्रेन के स्टॉपेज

 नागपुर-मडगांव, द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन को नागपुर से प्रस्थान करने के बाद वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल, रोहा, माणगांव, खेड, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, कणकवली, कुडाल, थिवी (गोवा) के अलावा करमाड़ी (गोवा) में स्टॉपेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here