तीन साप्ताहिक विशेष ट्रेनें अब दौड़ेंगी दिसंबर तक

अकोला- आगामी दिनों में आने वाले त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेल प्रशासन की ओर से अकोला होते हुए चलाई जा रही तीन साप्ताहिक विशेष ट्रेनों को आगामी दिसंबर महीने तक चलाने का निर्णय लिया गया है. इन ट्रेनों की फेरियां बढ़ाने से यात्रियों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. दक्षिण-मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार ट्रेन क्रमांक-07115 (हैदराबाद-जयपुर, साप्ताहिक विशेष) आगामी 4 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक सप्ताह में हर शुक्रवार को रात 8.20 बजे हैदराबाद से चलकर शनिवार को अलसुबह 5.40 बजे आने के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी.

वापसी में ट्रेन क्रमांक-07116 (जयपुर हैदराबाद, साप्ताहिक विशेष) आगामी 6 अक्तूबर से 29 दिसंबर तक सप्ताह में रविवार को जयपुर से दोपहर 3.30 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को दोपहर 3.10 बजे अकोला पहुंचने के बाद हैदराबाद के लिए रवाना होगी.

काचीगुड़ा-हिसार, साप्ताहिक विशेष

ट्रेन क्रमांक-07053 (काचीगुड़ा-लाल गढ़, साप्ताहिक विशेष) आगामी 5 अक्तूबर से 28 दिसंबर तक सप्ताह में हर शनिवार को काचीगुड़ा से रात 9.30 बजे रवाना होगी और रविवार को सुबह 9.20 बजे अकोला पहुंचने के बाद लाल गढ़ के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह ट्रेन क्रमांक-07054 (लालगढ़-काचीगुड़ा, साप्ताहिक विशेष) आगामी 8 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक सप्ताह में हर मंगलवार को लालगढ़ से शाम 7.45 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को रात 9.20 बजे अकोला पहुंचकर काचीगुड़ा के लिए रवाना होगी.

इसके अलावा ट्रेन क्रमांक-07055  (काचीगुड़ा-हिसार, साप्ताहिक विशेष) आगामी 3 अक्तूबर से 26 दिसंबर तक सप्ताह में हर गुरुवार को काचीगुड़ा से शाम 4 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को सुबह 5.30 बजे अकोला आने के बाद हिसार के लिए प्रस्थान करेगी. ट्रेन क्रमांक-07056 (हिसार-काचीगुड़ा, साप्ताहिक विशेष) आगामी 6 अक्तूबर से 29 दिसंबर तक सप्ताह में हर रविवार को हिसार से दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी और सोमवार को शाम 7.50 बजे अकोला आने के बाद काचीगुड़ा के लिए प्रस्थान करेगी.

गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस रद्द…

पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल में भारी बारिश के कारण जल भराव एवं अहमदाबाद मंडल के मालिया मियाणा स्टेशन परिसर में भी जल भराव के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है. इसी के चलते बुधवार, 28 अगस्त को ट्रेन क्रमांक-22973 (गांधीधाम-पुरी, सुपरफास्ट को उसके प्रस्थान से ही रह कर दिया गया. इसके अलावा देन क्रमांक-22974 (पुरी-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस) शनिवार, 31 अगस्त को अपने प्रस्थान स्टेशन से रद्द की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here