अकोला : भुसावल मंडल के इगतपुरी- भुसावल खंड के बीच स्थित गालन स्टेशन पर अप और डाउन की लूप लाइनों का विस्तार और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के लिए विशेष ट्रैफिक और पावर ब्लॉक परिचालित किया जा रहा है. नतीजतन अकोला होकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाली नागपुर-पुणे एक्सप्रेस तीन ट्रेनों की सेवाएं शुक्रवार और शनिवार को अस्थायी रूप से खंडित की गई हैं. मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां साझा की जानकारी में बताया है कि मध्य रेलवे लाइन के भुसावल से इगतपुरी रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गालन रेलवे स्टेशन पर लिए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक कार्य के कारण नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, अमरावती-पुणे एक्सप्रेस और बडनेरा- नासिक मेमू को उनके प्रस्थान रेलवे स्टेशन से रद्द किया गया है.
13 सितंबर को रद्द की गड़ ट्रेनें
■ ट्रेन क्रमांक-12114 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस
■ ट्रेन क्रमांक-11025 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस
■ट्रेन क्रमांक-11026 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस.
■ट्रेन क्रमांक-01211 बडनेरा-नासिक, विशेष मेमू
■ ट्रेन क्रमांक-01212 नासिक-बडनेरा विशेष, मेमू
■ ट्रेन क्रमांक-11026 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस.
14 सितंबर को रद्द की गईं ट्रेनें
■ ट्रेन क्रमांक-12113 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस.
■ट्रेन क्रमांक-11025 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस
■ ट्रेन क्रमांक-11026 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस.
■ ट्रेन क्रमांक-01211 बडनेरा-नासिक, विशेष मेमू
■ट्रेन क्रमांक-01212 नासिक-बडनेरा विशेष, मेमू
■ट्रेन क्रमांक-11026 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस.